रियलमी ने हाल ही में अपने अपने नए बजट स्मार्टफोन – Realme 13 5G को भारत में लॉन्च किया था। यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 50MP कैमरा, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और अन्य के साथ आता है और इसकी कीमत 20000 रुपए के अंदर रखी गई है। इस प्राइस रेंज में शाओमी के पास भी एक फोन – Redmi Note 13 5G है। यह डिवाइस भी करीब-करीब वही फीचर्स जैसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और अन्य ऑफर करता है।
हालांकि, दोनों फोन्स के अपने अलग फायदे और कमियाँ हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि ये दोनों क्या ऑफर करते हैं और फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के मामले में एक-दूसरे को कैसे मुकाबला देते हैं। एक उचित फैसला लेने में आपकी मदद करने के लिए यहाँ हमने इन दोनों की विस्तार से तुलना की है।
दोनों डिवाइसेज में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। Realme 13 एक 6.72-इंच FHD+ आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि Redmi Note 13 इससे थोड़ी छोटी 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो ज्यादा ब्राइटनेस और ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आती है।
रियलमी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट से लैस है, जबकि रेडमी के फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों को ही कुशल प्रदर्शन के लिए बनाया गया है, लेकिन आर्किटेक्चर और क्षमताओं में अंतर हो सकता है।
रियलमी अपने फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन फीचर ऑफर करता है, जिसके बाद कुल रैम 18GB तक (8GB RAM + 10GB वर्चुअल) हो जाती है। वहीं Redmi Note 13 5G वर्चुअल मेमोरी सपोर्ट (कुल 20GB तक) के साथ कई सारे रैम विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा ये दोनों फोन्स माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करते हैं।
अब बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो नया Realme 13 5G, realme UI 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है, जबकि Redmi Note 13 5G, MIUI 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 13 एक हाई रिज़ॉल्यूशन 108MP मेन कैमरा ऑफर करता है, जिसे एक 8MP अल्ट्रा-वाइड और एक 2MP मैक्रो लेंस के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में, Realme 13 में एक ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50MP मेन कैमरा मिलता है।
दोनों डिवाइसेज 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेते हैं। हालांकि, रियलमी हैंडसेट थोड़ी फास्ट 45W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि रेडमी फोन में 33W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
आखिर में आते हैं कीमत पर, तो Realme 13 5G अपने 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल को 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर Redmi Note 13 5G का 6GB + 128GB वर्जन 16,999 रुपए में आता है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: 18,999 रुपए और 19,999 रुपए है।
अगर आप एक AMOLED स्क्रीन और ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरा लेंस चाहते हैं तो Redmi Note 13 एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, अगर आपको AMOLED डिस्प्ले और कैमरा रिज़ॉल्यूशन से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता, तो Realme 13 5G अन्य सेगमेंट्स में बेहतर है।