Realme 12X 5G VS Moto G34 5G: देखें कैसे Moto Phone को दे रहा टक्कर

Realme 12X 5G VS Moto G34 5G: देखें कैसे Moto Phone को दे रहा टक्कर
HIGHLIGHTS

Realme 12X के तौर पर Realme का नया फोन भारत में लॉन्च हो चुका है।

Realme 12X में कई धमाकेदार फीचर मिल रहे हैं।

यहाँ आप Realme 12X VS Moto G34 की तुलना देख सकते हैं।

Realme ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन यानि Realme 12X 5G को लॉन्च कर दिया है। Realme के इस फोन को सब-12000 की श्रेणी में पेश किया गया है। हालांकि इस श्रेणी में बाजार में पहले से ही कई फोन्स मौजूद हैं। आपको इस श्रेणी में Redmi 13C स्मार्टफोन मिल जाने वाला है, इसके अलावा इस श्रेणी में Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन और Moto G34 5G स्मार्टफोन भी आते हैं। हालांकि आज हम Realme 12X स्मार्टफोन के साथ Moto G34 5G की तुलना करने वाले हैं। यहाँ बताते चले कि यह तुलना दोनों फोन्स की कीमत, स्पेक्स और फीचर के आधार पर होने वाली है।

Realme 12X VS Moto G34 5G की कीमत

Realme 12X स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में फोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 13,499 रुपये, 14,999 रुपये खरीदा जा सकता है। यहाँ आपको बता देते है कि Realme 12X स्मार्टफोन को आप Twilight Purple और Woodland Green कलर में खरीद सकते हैं। फोन पर कई डिस्काउंट और ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप Flipkart और Realme.com पर जाकर देख सकते हैं।

Moto G34 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 10,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन के टॉप एंड यानि 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन की शुरुआती सेल में इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था। हो सकता है कि यह अभी भी आपको मिल रहा हो। फोन को चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओशन ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। बता देते है कि फोन के ग्रीन वैरिएन्ट में वेगन लेदर फिनिश मिल रही है।

Realme 12X VS Moto G34: डिस्प्ले के मामले में दोनों में अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 950 निट्स के आसपास है। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट पर चलती है। इसके अलावा अगर Moto G34 5G की डिस्प्ले की बात की जाए तो बता देते है कि ई फोन में एक 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन में 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले की पिक्सेल डेन्सिटी 269ppi है।

Realme 12X VS Moto G34: परफॉरमेंस के आधार पर दोनों में क्या अंतर

Realme 12X 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में VC Cooling System भी मिलता है। यह इस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें यह सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है। फोन में 8GB डाइनैमिक रैम सपोर्ट भी मिलता है।

अगर Moto G34 5G की बात की जाए तो इस फोन में Panda Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। बता देते है कि फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन 8GB तक की रैम पर आधारित है। इस फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है, इससे आप रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme 12X VS Moto G34: सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर

Realme 12X स्मार्टफोन में Realme UI 5.0 के साथ Android 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में IP54 रेटिंग के साथ ही रेनवाटर स्मार्ट टच, एयर जेसचर और एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा Moto G34 5G स्मार्टफोन में Android 14 का सपोर्ट मिलता है, कंपनी का कहना है कि फोन में Android 15 का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा आपको बताते चलें कि Moto G34 स्मार्टफोन में तीन साल का सिक्युरिटी पैच भी मिलने वाला है।

Realme 12X VS Moto G34: कैमरा के आधार पर दोनों में क्या अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का ब्लैक एण्ड व्हाइट सेन्सर भी मिलता है। फोन मीम एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस फोन में आपको डुअल स्पीकर भी मिलते हैं, जो Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। फोन में डुअल-बैंड वाई फ़ाई, 5G और 4G सपोर्ट भी मिलता है।

इसके अलावा Moto G34 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इसके अलावा इस फोन में एक सिंगल LED फ्लैश मिलती है। सेल्फ़ी के लिए Moto G34 स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Realme 12X VS Moto G34: Battery के आधार पर दोनों में क्या अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की Wired Fast Charging के साथ आती है। इसके अलावा Moto Phone में भी एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह दोनों ही फोन 5G से लैस हैं।

यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग मिलते जुलते स्पेक्स हैं, दोनों का डिजाइन भी अपने आप में खास है। इसके अलावा दोनों ही फोन की कीमत भी लगभग लगभग एक जैसी है। अब आपको यह तय करना है कि आप एक एयर जेस्चर वाला डिवाइस खरीदना चाहते हैं या मोटो के डिवाइस को अपने घर ले जाना चाहते हैं। दोनों ही डिवाइस इस समय ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo