Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: कीमत और अन्य मामलों में कौन सा फोन तो क्लास, दोनों की तुलना देखें

Updated on 06-Sep-2024

Realme अपने फोन्स में बढ़िया कैमरा के साथ साथ बढ़िया डिजाइन और बेहतरीन फीचर लाने के लिए जाना जाता है। कंपनी के दो फोन्स मेरी नजर में आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं, असल में यह दोनों ही realme Phones मिड-रेंज यानि 30000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। इनके डिजाइन का तो मैं मुरीद हो गया हूँ, हालांकि अगर आप इनमें से कोई एक फोन खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको आज Realme 12 Pro Plus और Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाला हूँ।

यह फोन्स कीमत के आधार पर एक दूसरे से कुछ ऊपर नीचे हैं, हालांकि स्पेक्स के मामले में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस तुलना को देखकर जान सकते हैं। मैं यहाँ Realme 12 Pro Plus के साथ Realme 13 Pro Plus के कैमरा, बैटरी, डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और बैटरी के अलावा प्राइस की तुलना करने वाला हूँ। इस तुलना को देखकर आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, दोनों ही फोन्स बेस्ट हैं, लेकिन सबसे बेस्ट के लिए आपको इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: डिजाइन और डिस्प्ले

ऊपर तौर पर डिजाइन की बात करूँ तो दोनों ही फोन में बैक पर एक राउन्ड कैमरा सेटअप मिलता है, जो एक गोल्डन रिंग से लैस है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको बड़ी स्क्रीन मिलती है, हालांकि एक छोटा स ड्रॉप कैमरा के लिए मिलता है। बाकी दोनों ही फोन्स का डिस्प्ले बेजल्स लेस है। इसके अलावा Realme 12 Pro Plus कुछ भारी है, हालांकि Realme 13 Pro Plus, 196 ग्राम के मुकाबले 185.5 ग्राम के वजन के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स को अलग अलग कलर में भी पेश किया गया है, आपको Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन Submarine Blue, Navigator Beige और Explorer Red कलर में मिलता है। हालांकि Realme 13 Pro Plus को आप Monet Gold और Emerald Green कलर में खरीद सकते हैं।

आइए अब डिस्प्ले की बात करते हैं। Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की 1080×2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है, कंपनी ने इस डिस्प्ले को एक AMOLED पैनल के तौर पर इसमें शामिल किया है। फोन में 393 ppi का सपोर्ट भी है। इसके अलावा यह डिस्प्ले एक Curved डिस्प्ले है, आपको इस फोन को सही प्रकार से हैन्डल करने में मदद करती है। इसके स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलता है।

दूसरी ओर Realme 13 Pro Plus की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 1080×2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ AMOLED Curved सपोर्ट भी मिलतः आई। फोन में 394 ppi का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह फोन स्क्रीन पर गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन को लेकर आता है।

  • Realme 12 Pro Plus फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसके अलावा Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसका साफ मतलब है कि Realme 13 Pro Plus में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले दी जा रही है।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: परफॉरमेंस में अंतर

अगर दोनों ही फोन्स में मौजूद स्टॉरिज, रैम और परफॉरमेंस के लिए प्रोसेसर और OS की बात करें तो दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे नजर आते हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स में UI का अंतर देखने को मिलता है। Realme 12 Pro Plus और Realme 13 Pro Plus दोनों ही स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एड्रेनो 710 GPU का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 14 पर काम करते हैं। इसके अलावा दोनों में ही Realme UI का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। हालांकि Realme 12 Pro Plus में आपको Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलता है। जबकि नए फोन यानि Realme 13 Pro Plus में आपको Realme UI 6.0 का सपोर्ट मिलता है।

  • Realme 12 Pro Plus समर्सफोन में 8GB के रैम के साथ 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलती है।
  • इसके अलावा ऐसा ही कुछ Realme 13 Pro Plus में भी देखा जा सकता है।
  • Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ आता है।
  • वहीं Realme 13 Pro Plus को देखते हैं तो यह 256GB स्टॉरिज मॉडल में आता है।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: कैमरा में अंतर

Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह Sony IMX890 सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का अन्य कैमरा भी मिलता है, यह एक Periscope lens है, यह Omnivision OV64B सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अन्य कैमरा भी मिलता है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन में एक 32Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें आपको 3X Optical Zoom and 120X SuperZoom, Raw Domain Algorithm, Auto-zoom, Street Photography Mode, Moon Mode, Starry Mode Pro, Super NightScape, Pano, Professional Mode, Portrait Mode, HDR, AI Scene Recognition, AI Beauty, Filters, Text Scanner, Portrait Distortion Correction, One Take, Super Group Portrait आदि का सपोर्ट मिलता है।

इसके दूसरी ओर अगर Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन के कैमरा के बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का Sony LYT 701 सेन्सर मिलता है। फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है, यह Sony LYT 600 सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इस कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको Photo, Video,street, Night, Portrait, Pro, Pano,hi-res,movie, Time-lapse,slow-mo, Long Exposure,dual-view Video, Doc Scanner, Starry Mode, Tilt-shift, Google Lens, 3X Optical Zoom and 120X SuperZoom आदि का सपोर्ट मिलता है।

  • दोनों ही फोन्स के कैमरा दमदार फोटो और वीडियोग्राफी करने के लिए बेहतरीन हैं।
  • दोनों ही फोन्स से आप 30fps पर 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों में ही LED फ्लैश भी मिलती है।
  • दोनों ही फोन्स के स्क्रीन पर भी आपको कैमरा के साथ स्क्रीन फ्लैश का सपोर्ट मिलता है, जिससे आपके सेल्फ़ी बेहतरीन हो जाते हैं।
  • फ्रन्ट कैमरा के साथ आप दोनों फोन्स में 30fps पर 1080p रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: बैटरी में अंतर

  • Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बटेरी मिलती है, जो 67W की SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है।
  • इसके अलावा Realme 13 Pro Plus में आपको एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है।
  • दोनों ही फोन्स में आपको रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus: प्राइस की तुलना

Realme 12 Pro Plus फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप इस समय Amazon India पर 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, यहाँ फोन पर आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Realme 13 Pro Plus की बात करें तो यह फोन इस समय Amazon India पर 30,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन का Emerald Green मॉडल है। इस फोन पर आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ खरीदने पर आपको यह सस्ते में मिल सकता है।

Realme 12 Pro Plus VS Realme 13 Pro Plus
विशेषता Realme 12 Pro Plus Realme 13 Pro Plus
डिज़ाइन और डिस्प्ले बैक पर राउंड कैमरा सेटअप
6.7-इंच की 1080×2412 पिक्सेल डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
AMOLED पैनल
393 ppi
Curved डिस्प्ले
कोई प्रोटेक्शन नहीं
950 निट्स की ब्राइटनेस
बैक पर राउंड कैमरा सेटअप
6.7-इंच की 1080×2412 पिक्सेल डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
AMOLED Curved पैनल
394 ppi
गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन
2000 निट्स की ब्राइटनेस
परफॉरमेंस Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
Adreno 710 GPU
Android 14
Realme UI 5.0
8GB रैम, 8GB तक वर्चुअल रैम
128GB स्टॉरिज
Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
Adreno 710 GPU
Android 14
Realme UI 6.0
8GB रैम, 8GB तक वर्चुअल रैम
256GB स्टॉरिज
कैमरा 50MP मेन कैमरा (Sony IMX890)
64MP पेरिस्कोप लेंस (Omnivision OV64B)
8MP ऑटोफोकस कैमरा
32MP सेल्फी कैमरा
3X Optical Zoom, 120X SuperZoom, अन्य फीचर्स
50MP मेन कैमरा (Sony LYT 701)
50MP पेरिस्कोप लेंस (Sony LYT 600)
8MP अल्ट्रावाइड कैमरा
32MP फ्रंट कैमरा
Photo, Video, Street, Night, Portrait, Pro, अन्य फीचर्स
बैटरी 5000mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी
67W SUPERVOOC चार्जिंग
रीवर्स चार्जिंग क्षमता
5200mAh बैटरी
80W SUPERVOOC चार्जिंग
रीवर्स चार्जिंग क्षमता
प्राइस 8GB रैम + 128GB स्टॉरिज: ₹25,999
(बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ)
8GB रैम + 256GB स्टॉरिज: ₹30,999
(Emerald Green मॉडल, बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ)

निष्कर्ष

हालांकि, दोनों ही फोन्स को Realme की ओर से बेस्ट फोन्स के तौर पर ही पेश किया गया है, हालांकि दोनों ही फोन्स में प्राइस के अलावा अन्य कई अंतर हैं। आपने सभी अंतर देख लिए हैं। ऐसे में अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक फोन खरीदने के लिए जाना चाहिए। अगर आपका बजट कुछ कम है तो आप Realme 12 Pro Plus के साथ जा सकते हैं, हालांकि अगर बजट की कोई समस्या नहीं है तो मैं आपसे Realme 13 Pro Plus के साथ जाने के लिए ही कहूँगा।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :