5000mAh बैटरी, धांसू कैमरा के साथ Realme 12+ 5G भारत में लॉन्च, कमाल के हैं टॉप 5 फीचर्स, कीमत जानें
बजट सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को सबसे शक्तिशाली फोन्स में से एक माना जा रहा है।
यह Pioneer Green और Navigator Beige कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
आइए देखते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और लेटेस्ट Realme 12+ के टॉप 5 फीचर्स...
Realme 12+ 5G को ढेरों दिलचस्प फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बजट सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को सबसे शक्तिशाली फोन्स में से एक माना जा रहा है। यह कई सारे आकर्षक फीचर्स जैसे SONY LYT-600 मेन कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट, 256GB इंटरनल स्टोरेज आदि के साथ आता है। इस हैंडसेट के साथ ही कम्पनी ने सस्ते Reale 12 5G का भी अनावरण किया है, जो एक आकर्षक कीमत में आता है। आइए देखते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और लेटेस्ट Realme 12+ के टॉप 5 फीचर्स…
Realme 12 5G, Realme 12+ 5G Price
रियलमी 12+ मॉडल की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएन्ट के लिए 20,999 रुपए रखी गई है और 8GB + 256GB मॉडल को 21,999 रुपए में पेश किया गया है। साथ ही इस फोन के साथ आपको realme buds T300 फ्री मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर Realme 12 स्मार्टफोन का 6GB + 128GB वर्जन 16,999 रुपए में आया है, जबकि 8GB + 128GB वेरिएन्ट 17,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। इस हैंडसेट को खरीदने पर आपको realme Buds Wireless 3 मुफ़्त में मिलेंगे। इतना ही नहीं, अगर आप इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आप 2000 रुपए तक की बचत कर सकेंगे।
Let us clear the air over the price assumptions for the ultimate plus experience.
— realme (@realmeIndia) March 6, 2024
Join the livestream now: https://t.co/grBBh12aZz#realme125G #realme12Series5G #realmePortraitMaster pic.twitter.com/DmRK4Kw9Mq
Realme 12+ 5G Top 5 Features
डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है और इसमें 91.40 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट के साथ एक ऑक्टा-कोर CPU कन्फ़िगरेशन से लैस है। यह CPU आर्म कॉर्टेक्स-ए78 कोर्स और आर्म कॉर्टेक्स-ए55 के साथ आता है जो क्रमश: 2.6GHz और 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इसमें आर्म माली-जी68 GPU का इस्तेमाल किया गया है और यह 6nm प्रोसेस पर चलता है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर काम करता है। कम्पनी का वादा है कि इस फोन को तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह हैंडसेट एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 26mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर वाला एक 50MP SONY LYT-600 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए यह फोन 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा ऑफर करता है।
बैटरी और अन्य
इस स्मार्टफोन को पॉवर देने वाली एक 5000mAh बैटरी है जो 67W SuperVooc चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस 162.95mm x 7.4cm x 7.87mm डाइमेंशन्स के साथ आता है और इसका वज़न करीब 190 ग्राम है। यह Pioneer Green और Navigator Beige कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी
आखिर में Realme 12+ के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल SA मोड्स का सपोर्ट, 5G NR_NSA, 2.4/5GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.2 का सुपोर्ट शामिल है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile