Realme 11 Pro+ को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जिसके कुछ हफ्ते पहले Motorola Edge 40 भी भारत में पेश किया गया था। ये दोनों फोंस मीडियाटेक चिपसेट्स और AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा इन डिवाइसेज में हाई रिज़ॉल्यूशन कैमरा भी शामिल हैं। यहाँ हम Realme 11 Pro+ की कीमत और स्पेक्स की तुलना इसके सबसे तगड़े प्रतिस्पर्धियों में से एक Motorola Edge 40 से कर रहे हैं।
Realme 11 Pro+ के 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है, जबकि 12GB + 256GB मेमोरी वेरिएंट 29,999 रुपए में आता है। इसी बीच Motorola का स्मार्टफोन 8GB + 256GB के सिंगल वेरिएंट के साथ 29,999 रुपए में उपलब्ध है।
रियलमी स्मार्टफोन 6.7-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो 1080 x 2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। वहीं मोटोरोला स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 6.55-इंच फुल HD+ pOLED डिस्प्ले मिल रही है।
रियलमी और मोटोरोला दोनों के स्मार्टफोंस क्रमश: एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 और MyUX पर काम करते हैं। इसके अलावा Realme 11 Pro+ 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है, जबकि Motorola Edge 40 डायमेंसिटी 8020 चिपसेट पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Upcoming Phone: DSLR की बैंड बजाने आ रहे Vivo के नए फोन, नया कैमरा यूजर्स को बना देगा दीवाना!
Realme के इस 5जी फोन में फोटोज और वीडियोज़ के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। दूसरी ओर बात करें Motorola हैंडसेट की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है जो 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है। दोनों फोंस में 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है।
Realme 11 Pro+ को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है और 100W सूपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Motorola Edge 40 की 68W टर्बोपॉवर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से फास्ट है लेकिन मोटोरोला फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।