Realme 11 Pro+ Sale: 100W धाकड़ चार्जिंग वाले इस 5G फोन की सेल शुरू होने में बस कुछ ही मिनट बाकी, पहली सेल में फाड़ू डिस्काउंट

Realme 11 Pro+ Sale: 100W धाकड़ चार्जिंग वाले इस 5G फोन की सेल शुरू होने में बस कुछ ही मिनट बाकी, पहली सेल में फाड़ू डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Realme 11 Pro+ की पहली सेल आज (15 जून) शुरू हो रही है

Realme का यह 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शंस ऑफर करता है

स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में आता है

Realme का पहला 200-मेगापिक्सल फोन Realme 11 Pro+ आज (15 जून) रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल में जाने वाला है। 8 जून को इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी और आज दोपहर 12 बजे से यह सेल में पहली बार उपलब्ध होगा। 

Realme 11 Pro+ sale

Realme 11 Pro+ 5G की भारतीय कीमत, सेल ऑफर 

Realme का यह 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शंस ऑफर करता है जिनमें से 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए में उपलब्ध होगा जबकि 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए होगी। स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में आता है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp Video Message: एक के बाद एक नए फीचर्स की बौछार कर रहा WhatsApp, इस धांसू फीचर के साथ चैटिंग होगी और भी मजेदार

पहली सेल में 8GB + 256GB मॉडल पर ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर ग्राहक 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर आप 2000 रुपए के अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। 

अब बात करें 12GB रैम वेरिएंट की तो इस पर आप 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इस वेरिएंट पर कोई बैंक ऑफर उपलब्ध नहीं है, लेकिन पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ग्राहक 500 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Upcoming Phone: 150W फास्ट चार्जिंग के साथ धमाकेदार एंट्री लेगा OnePlus का ये धाकड़ फोन, जानें अब तक मिली हर छोटी डिटेल

Realme 11 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 11 Pro+ sale

स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है। डिवाइस डायमेंसिटी 7050 SoC से लैस है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo