एक भारतीय टिप्सटर के मुताबिक Realme 11 Pro सीरीज जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोंस की सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। इनके भारतीय मॉडल के रैम और स्टोरेज स्पेक्स भी लीक हुए हैं। Realme 11 सीरीज के तीनों मॉडल्स को इसी महीने चीन में लॉन्च किया गया था।
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने ट्विटर पर Realme 11 Pro सीरीज की भारतीय लॉन्च डेट और साथ ही रैम और स्टोरेज स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। टिप्सटर का दावा है कि दोनों फोंस 8 जून को पेश किए जाएंगे। इन फोंस में कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल होंगे। आइए देखते हैं Realme 11 Pro और 11 Pro+ के तीन खास 3 फीचर्स…
अफवाहों के अनुसार Realme 11 Pro को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।
वहीं Realme 11 Pro+ 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में आ सकता है। दोनों डिवाइसेज Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green कलर ऑप्शंस में आने की संभावना है।
दोनों स्मार्टफोंस के चीनी वेरिएंट्स में 6.7-इंच full-HD+ कर्व्ड पैनल मिलते हैं जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करते हैं। इनमें 12GB तक रैम और एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटि 7050 चिपसेट शामिल है।
Realme 11 Pro के ड्यूल बैक कैमरा सेटअप में 100MP प्राइमरी कैमरा शामिल है। जबकि 11 Pro+ के ट्रिपल बैक कैमरा सिस्टम में 200MP सैमसंग HP3 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
इस महीने की शुरुआत में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोंस को क्रमश: CNY 1,699 (लगभग ₹20,000) और CNY 1,999 (लगभग ₹24,000) की शुरुआती कीमत पर चीन में पेश किया गया था।