Realme 11 Pro series LAUNCH! लंबे इंतज़ार के बाद Realme ने अपनी इस ताबड़तोड़ सीरीज से उठाया पर्दा, मिलेगा 200MP धुआंधार कैमरा और बहुत कुछ…
Realme 11 Pro+ में 200MP SuperZoom कैमरा मिल रहा है
स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर से लैस है
डिवाइस की पहली सेल 15 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है
आज Realme का Next Leap लॉन्च इवेंट था जिसमें इसने Realme 11 Pro 5G सीरीज को भारत में पेश किया है। इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल हैं जिनके नाम Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ हैं। 11 Pro+ सीरीज का टॉप-एंड मॉडल है और इसके इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 200MP सुपर ज़ूम कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट है।
Realme 11 Pro+ Top 5 Features
1. Design
इस स्मार्टफोन को बनाने के लिए Realme ने Matteo Menotto के साथ पार्टनरशिप की थी जो एक पुराने Gucci डिजाइनर हैं। फोन में सरक्युलर रियर कैमरा आइलैंड है और पैनल पर फॉक्स-लेदर फिनिश दिया है जिस पर 3D वोवन टेक्सचर और स्टिचेज़ दिए गए हैं। यह डिजाइन स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देता है। इसे beige, Green, और Black कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
It's true that we don’t leave any opportunity to amaze our users!
Witness this with our spellbound premium vegan leather design and range of color options – sunrise beige, astral black and oasis green.— realme (@realmeIndia) June 8, 2023
2. Display
Realme के इस फोन में कर्व्ड एजिस वाली 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग, 950 पीक ब्राइटनेस और TuV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आती है।
3. Camera
स्मार्टफोन का 200MP SuperZoom कैमरा सैमसंग का ISOCELL HP3 सेंसर है। रियलमी का दावा है कि “यह इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ा सेंसर और अपर्चर है”। इसके अलावा कैमरा विभाग में 8MP 112° अल्ट्रावाइड और 2MP टोकन मैक्रो सेंसर भी शामिल है। वहीं इसके 32MP फ्रन्ट कैमरा से 30fps पर 1080P रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
4. Performance
Realme 11 Pro Plus मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 100W GaN चार्जर से 26 मिनट में 0-100% चार्ज हो जाती है। सॉफ्टवेयर के मामले में स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।
5. Additionals
डिवाइस के अन्य फीचर्स में डॉल्बी-एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर, ड्यूल-बैंड वाईफाई 6, USB-C 2.0 पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट शामिल है।
Realme 11 Pro+ भारतीय कीमत और उपलब्धता
And here it is! The early access sale begins today at 6PM. The #realme11ProPlus5G starting 27,999 and the #realme11Pro5G starting at 23,999! #200MPzoomToTheNextLevel
Grab the masterpiece today! pic.twitter.com/1O6CddKzNJ— realme (@realmeIndia) June 8, 2023
Realme 11 Pro+ के 8+256GB मॉडल की कीमत ₹27,999 और 12+256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 रखी गई है। फोन की पहली सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और आपके नजदीकी स्टोर्स पर शुरू हो रही है। सेल में कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹2000 तक का लॉन्च ऑफर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ब्लूटूथ कॉलिंग और 2-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Urban Nexus M Smartwatch, इतनी कम कीमत चकरा देगी सिर
वहीं बात करें Realme Pro की तो इसका 8+128GB मॉडल ₹23,999 में आता है जबकि 8+256GB और 12+256GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: ₹24,999 और ₹27,999 है। इस स्मार्टफोन की पहले सेल 16 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यहाँ आप चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹1500 तक का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट पा सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile