Realme 11 5G और Realme 11x 5G स्मार्टफोन्स को भारत के बाजार में लॉन्च किए जा चुके हैं। हालांकि यह दोनों ही फोन्स एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं लेकिन इनके अलग अलग फीचर इन्हें एक दूसरे से बेहद अलग कर देते हैं। आइए जानते है कि आखिर यह दोनों ही फोन्स के दूसरे से कितने अलग हैं। यहाँ हम आपको इन दोनों ही फोन्स की कीमत, सेल ऑफर और स्पेक्स के बारे में बताने वाले हैं। इनके बारे में जानकारी ही आपको यह पता चल जाएगा कि एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों फोन्स…!
दिखने में एक जैसे लगने वाले इन दोनों ही Realme Latest Phones में आपको MediaTek का प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 13 के सपोर्ट के साथ लॉन्च किए हैं। इन फोन्स में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है। यह एक दमदार प्रोसेसर है, इसे देखकर लगता है कि दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Google का नया कमाल: अब Android में SIM ट्रांसफर करने का झंझट होगा खत्म, QR Code से ही हो जाएगा काम
Realme 11 5G में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा f/1.75 अपर्चर के अस्थ मिलता है, इसके अलावा इसी में आपको 3x ज़ूम भी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मिलता है। यह f/2.4 अपर्चर पर चलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
इसके अलावा अगर हम Realme 11x 5G की चर्चा करें तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेन्सर है। लेकिन इस फोन में आपको प्राइमेरी कैमरा के तौर पर एक 64MP का ही कैमरा सेटअप मिलता है। बाकी अन्य कैमरा फ्रन्ट कैमरा के साथ दोनों ही फोन्स में एक जैसे हैं।
हमने अभी अभी देखा है कि इन दोनों ही Realme Phones में आपको अलग अलग कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि इसके उलट Realme के इन दोनों ही नए नवेले फोन्स में आपको एक जैसी डिस्प्ले मिलती है। Realme 11 5G में एक 6.72-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 1080×2400 रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। इसके अलावा Realme 11x 5G में भी आपको एक 6.72-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 1080×2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है।
यह भी पढ़ें: 24GB रैम से लैस होगा OnePlus का ये प्रीमियम डिवाइस, Apple को इस मामले में मिलेगी टक्कर
Realme 11 5G में ग्राहकों को एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है। यह बैटरी 67W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी लगभग 29 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो सकती है। इतना ही नहीं, Realme 11x 5G की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। यानि दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को एक जैसी बैटरी मिलने वाली है, लेकिन दोनों ही फोन्स में अलग अलग चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme 11 5G स्मार्टफोन को अलग अलग दो मॉडल में पेश किया गया है, एक मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ आता है। इसका दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आता है। इन दोनों ही मॉडल की कीमत क्रमश: 18999 रुपये और 19999 रुपये है। आप इन फोन्स को ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन को 29 अगस्त को Flipkart और realme.com पर सेल किया जाने वाला है। हालांकि इसे आप 30 अगस्त से आधिकारिक रीटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। लॉन्च ऑफर केर तौर पर इस फोन पर ग्राहकों को HDFC Bank और SBI Bank Cards पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: क्या सॉफ्ट ल्यूनर लैंडिंग करने वाला चौथा देश बनेगा भारत? यहाँ देखें लाइव टेलिकास्ट
इतना ही नहीं, अगर Realme 11x 5G की बात की जाए तो इस फोन को भी दो अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में आता है। इन दोनों ही मॉडल की कीमत क्रमश: 14999 रुपये और 15999 रुपये के आसपास है। फोन को ग्राहक Midnight Black और Purple Dawn कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन को 29 अगस्त को सेल के लिए Flipkart और realme.com पर लाया जाने वाला है। हालांकि इसके अलावा, 30 अगस्त से इसे भी आधिकारिक रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तौर पर इस फोन पर HDFC और SBI cards पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाने वाला है।