Realme 11 5G vs Realme 11 4G: Realme के दो फुल ऑन धमाका फोन्स के बीच तगड़ा बैटल! कौन किसे दे रहा मात

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: Realme के दो फुल ऑन धमाका फोन्स के बीच तगड़ा बैटल! कौन किसे दे रहा मात
HIGHLIGHTS

Realme 11 4G स्मार्टफोन अपने 159.9 x 73.3 x 8 mm डायमेंशन और 178g वज़न के साथ साइज़ में थोड़ा छोटा है।

Realme 11 5G फोन में 6.72-इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन मिल रही है।

कैमरा तकनीक एक ऐसा विभाग है जिसमें Realme 11 5G और 4G दोनों में कोई भी अंतर नहीं है।

मॉडर्न स्मार्टफोन लैंडस्केप बेहद प्रतिस्पर्धा में आ गया है, खासकर मिड-रेंज सेगमेंट में इन्हें बड़ा दर्जा दिया जाता है। ऐसे में रियलमी ने अपनी नई Realme 11 series को भारत में पेश किया है। Realme 11 4G और 5G मॉडल्स ग्राहकों के लिए शानदार कनेक्टिविटी और दूसरे कई कोर फीचर्स ऑफर करते हैं। लेकिन देखना यह है कि इन दोनों मॉडल्स में से कौन आगे निकलता है या फिर Realme 11 5G मॉडल 4G किस हद तक टक्कर दे पाता है। तो चलिए यह जानने के लिए विस्तार में इन दोनों स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना करते हैं। 

यह भी पढ़ें: iPhone बन जाएगा Foldable Phone? अभी ट्राई करें ये तरीका

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: डिजाइन 

Realme 11 4G स्मार्टफोन अपने 159.9 x 73.3 x 8 mm डायमेंशन और 178g वज़न के साथ साइज़ में थोड़ा छोटा है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो फोन को एक ही हाथ से इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसकी तुलना में Realme 11 5G का वज़न 190g है और डायमेंशन 165.7 x 76 x 8.1 mm है। लुक की बात करें तो दोनों फोन्स लगभग एक जैसे हैं, दोनों में प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है लेकिन 5G वेरिएंट में एलुमिनियम फ्रेम मिल रहा है और 4G की डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। 

Realme 11 5G comparison

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: डिस्प्ले 

डिस्प्ले के मामले में ये दोनों फोन्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं। Realme 11 4G एक 6.4-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। यह तकनीक डीप ब्लैक्स और वाइब्रेन्ट कलर रीप्रोडक्शन के लिए जानी जाती है, यानि मूवीज़ से लेकर फोटोग्राफ सबकुछ वाइब्रेन्ट रहता है। वहीं दूसरी ओर, Realme 11 5G फोन में 6.72-इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन मिल रही है जो मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छी है। यह बेहद नैचुरल कलर टोन और वाइड व्यूइंग एंगल्स ऑफर करती है। 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Group बनाने के लिए नाम सोचने का झंझट खत्म! बिना नाम के ही चुटकियों में बन जाएगा ग्रुप

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: परफॉरमेंस 

Realme 11 4G स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ जी99 प्रोसेसर से लैस है जो कि एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और यह 2.2Hz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं Realme 11 5G इससे एक कदम आगे है और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल करता है। यह केवल एक 5G चिपसेट ही नहीं है बल्कि ओवरऑल परफॉरमेंस, थर्मल एफ़िशिएन्सी और AI क्षमताओं को भी बेहतर बनाता है। 

Realme 11 4G

मेमोरी कन्फ़िगरेशन के मामले में दोनों ही डिवाइसेज एक जैसे हैं। इन दोनों फोन्स में 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल रहा है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर तरह की कनेक्टिविटी में आपकी मल्टीटास्किंग अच्छी बनी रहे। 

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: कैमरा 

कैमरा तकनीक एक ऐसा विभाग है जिसमें Realme 11 5G और 4G दोनों में कोई भी अंतर नहीं है। इनके ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम्स में 108MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। साथ ही फ्रन्ट पर इनका 16MP शूटर भी बिल्कुल एक जैसा है जो शानदार सेल्फ़ी और क्लियर वीडियो कॉल्स ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: बचेंगे हजारों रुपये! इस Google फोन की कीमत गिरी धड़ाम से, अब मिलेगा बेहद सस्ते में

Realme 11 5G

Realme 11 5G vs Realme 11 4G: बैटरी 

दोनों ही डिवाइसेज में 5000 mAh की बैटरी मिल रही है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है। इसके अलावा इनका 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तेजी से फोन्स को दोबारा कर देता है। हालांकि, Realme 11 4G अपने अधिक पॉवर-कंज़र्वेटिव 4G चिपसेट के कारण आगे बढ़ सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo