108MP कैमरा वाला Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में लॉन्च, किफायती कीमत में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर

108MP कैमरा वाला Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में लॉन्च, किफायती कीमत में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर
HIGHLIGHTS

Realme ने आज भारत में Realme 11 5G और Realme 11x 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।

रियलमी ने वनीला Realme 11 5G स्मार्टफोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट, रियलमी के ई-स्टोर और मेजर रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा।

Realme ने आज भारत में Realme 11 5G और Realme 11x 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने Realme Buds Air 5 और Buds Air 5 Pro से भी पर्दा उठाया है। इससे कुछ समय पहले ही भारत में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया गया था। आइए अब नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं। 

Realme 11 5G

Realme 11 5G, 11x 5G: कीमत, उपलब्धता 

रियलमी ने वनीला Realme 11 5G स्मार्टफोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए रखी है और 8GB + 256GB वेरिएंट 19,999 रुपए में आया है। 

वहीं दूसरी ओर Realme 11x 5G को कंपनी ने पर्पल डाउन और मिडनाइट ब्लैक ऑप्शंस में पेश किया है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है जबकि 6GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ टॉप-एंड वेरिएंट 15,999 रुपए में आया है। 

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: क्या सॉफ्ट ल्यूनर लैंडिंग करने वाला चौथा देश बनेगा भारत? यहाँ देखें लाइव टेलिकास्ट

स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट, रियलमी के ई-स्टोर और मेजर रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा। ग्राहक SBI और HDFC कार्ड्स का इस्तेमाल करके Realme 11 5G पर 1500 रुपए का इन्सटेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा आप आज दोपहर 1 बजे से शुरू हुए प्री-ऑर्डर्स और 29 अगस्त से सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत 1000 रुपए का इन्सटेन्ट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी आज शाम 5.30 बजे से 8 बजे के बीच फ्लैश सेल में और 30 अगस्त को पहली सेल में Realme 11x 5G को SBI और HDFC कार्ड्स के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को भी 1000 रुपए का इन्सटेन्ट डिस्काउंट देगी। 

Realme 11x 5G

Realme 11 5G: Top Features 

Display 

Realme 11 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 

Performance 

Realme 11 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है लेकिन यूजर्स माइक्रो SD कार्ड इंस्टॉल करने स्टोरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रियलमी यूआई लेयर पर चलता है। 

यह भी पढ़ें: 24GB रैम से लैस होगा OnePlus का ये प्रीमियम डिवाइस, Apple को इस मामले में मिलेगी टक्कर

Camera 

Realme 11 5G के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह हैंडसेट 108MP मेन सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा ऑफर करता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी लेने के लिए 16MP कैमरा दिया है। 

Realme 11 5G

Battery 

Realme 11 5G में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन केवल 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। 

Realme 11x 5G: Top Features

Display

अब बात करें Realme 11x 5G की तो इसमें 6.72-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक का डायनेमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। 

Performance

प्रोसेसर के मामले में Realme 11x भी मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। माइक्रो SD कार्ड के जरिए आप स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: Google का नया कमाल: अब Android में SIM ट्रांसफर करने का झंझट होगा खत्म, QR Code से ही हो जाएगा काम

Realme 11x 5G

Camera 

Realme 11x में आपको ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है जिसमें 64MP मेन सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। जहां तक सेल्फ़ी कैमरा की बात है तो इस मॉडल में भी 16MP फ्रन्ट लेंस मिल रहा है। 

Battery 

Realme 11x 5G स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo