Realme 10 4G VS Moto G72: दोनों फोंस एक दूसरे को दे रहे तगड़ी टक्कर, देखें फोंस के बीच तुलना

Updated on 09-Jan-2023
HIGHLIGHTS

Realme 10 4G हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

फोन 4जी नेटवर्क के साथ आता है जबकि इस समय 5जी की डिमांड है।

Moto G72 कंपनी की ओर से ऑफर किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है।

Moto G72 अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था।

Realme 9 की जगह लेने वाला कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 10 4G हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में एक युनीक ग्रेडिएन्ट डिजाइन दिया जा रहा है। हालांकि, एक बात है जो आपको निराश करेगी, कि फोन 4जी नेटवर्क के साथ आता है जबकि इस समय 5जी की डिमांड है। वहीं दूसरी ओर बात करें Motorola के शानदार स्मार्टफोन Moto G72 की तो, यह कंपनी की ओर से ऑफर किया गया एक किफायती या कहें कि एक बजट स्मार्टफोन है जो कि काफी सस्ती कीमत में बढ़िया फीचर्स ऑफर करता है। Moto G72 अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था। अब, देखना यह है कि रियालमी और मोटोरोला के ये दोनों दमदार स्मार्टफोंस एक दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं।  

REALME 10 4G VS MOTO G72: दोनों फोंस की कीमतों में अंतर

Realme 10 4G का 4GB + 64GB वेरिएंट इस समय Rs 13,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है वहीं इसका 8GB +128GB वेरिएंट Rs 16,999 में मिल रहा है। 15 जनवरी से realme.com, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर Realme 10 4G की सेल शुरू होने वाली है। इन्ट्रोडक्टरी ऑफर में स्मार्टफोन के 4GB + 64GB मॉडल पर Rs 1,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद आप Realme 10 4G को Rs 12,999 में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का सुपरफास्ट 5G अब इन शहरों में करेगा धमाका, देखें लिस्ट

Moto G72 की कीमत की बात करें तो, इसका 6GB + 128GB का मॉडल Rs 18,999 में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर आपको Rs 4,000 का इफेक्टिव डिस्काउंट ऑफर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, कुछ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फोन की कीमत को और कम किया गया था।  

REALME 10 4G VS MOTO G72: REALME 10 4G के स्पेक्स और फीचर्स

बैटरी: Realme 10 4G एक 5,000mAh पॉवर वाली बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। 

कैमरा: जहां तक कैमरा की बात है, Realme 10 4G के बैक पर एक 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP B&W पोर्ट्रेट कैमरा दिया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP सेंसर मिलता है। 

डिस्प्ले: स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल 6.5-इंच का है जो कि एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया है। 

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट Realme 9 पर दे रहा सबसे धांसू डील! मात्र Rs 1,999 में फोन को बनाएं अपना!

प्रोसेसर: Realme 10 4G एक मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कनेक्टिविटी और कलर ऑप्शंस: कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट, और GPS सपोर्ट दिया गया है। Realme 10 4G दो रंगों Clash White और Rush Black में आता है। 

REALME 10 4G VS MOTO G72: MOTO G72 के स्पेक्स और फीचर्स

बैटरी: Moto G72 में आपको एक 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। इसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

कैमरा: इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन सैमसंग HM6 कैमरा, एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।

डिस्प्ले: Moto G72 एक 6.6-इंच की pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz पर रिफ्रेश रेट से लैस है। पैनल फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन पर काम करता है। 10-बिट स्क्रीन में 576Hz टच सैंपलिंग रेट और हाई-एंड वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए HDR 1+ सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी आपको फोन के साथ मिल रहा है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल भी आपको दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Realme ने उतारा नया फोन, लेकिन इस फीचर की कमी करेगी निराश

प्रोसेसर: Moto G72 एक मीडियाटेक हीलिओ G99 प्रोसेसर पर काम करता है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कनेक्टिविटी और कलर ऑप्शंस: फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-fi ड्यूअल बैंड, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में दिया गया है। Moto G72 दो रंगों Meteorite Grey और Polar Blue में उपलब्ध है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :