वेट्टैयन 2024 की बिग बजट फिल्म है. वेट्टैयन मूवी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखरने के बाद OTT पर रिलीज हुई और आते ही नंबर-1 पर ट्रेंड करने लगी. इस मूवी में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म में रजनीकांत ने आईपीएस ऑफिसर अथियन का किरदार निभाया है. फिल्म में वह एनकाउंटर करने को ही न्याय मानते हैं.
फिल्म कई कारणों से चर्चा में रही. हालांकि, हम जिस कारण की बात करने वाले हैं वह रजनीकांत का मोबाइल है. फिल्म में रजनीकांत एक फ्लिप फोन का इस्तेमाल करते हैं. फिल्म देखने के बाद लोगों में चर्चा हुई आखिर रजनीकांत फिल्म में कौन से ब्रांड का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं.
उनके हाथ में फोन और भी जंच रहा है. खासतौर पर जिस स्टाइल से वह फोन को ओपन करते हैं उसने लोगों का ध्यान जरूर इस फोन की ओर खींचा है. वेट्टैयन में रजनीकांत जिस फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सैमसंग कंपनी का है. वह सैमसंग का पॉपुलर फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip6 इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
वेट्टैयन के रिलीज होने के बाद कंपनी ने भी इसके बारे में ट्वीट किया था. सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल X हैंडल से इसको लेकर जानकारी दी गई थी. सैमसंग ने फिल्म के दो-दो सुपरस्टार से इस फोन को जोड़ा था. आइए आपको इस फोन की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance भूल गया JioHotstar? नई वेबसाइट हो गई लाइव, नाम देख बोल पड़ेंगे- ‘क्या दिमाग लगाया’
Samsung Galaxy Z Flip6 को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इस फोन को काफी कम कीमत पर ऐमेजॉन पर उपलब्ध करवाया गया है. आप अभी 80 हजार रुपये से भी कम में Samsung Galaxy Z Flip6 को ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं.
सैमसंग के फ्लिप फोन काफी पॉपुलर होते हैं. इस फोन को तगड़े प्रोसेसर और कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अब घोषणा की है Samsung Galaxy Z Flip Fan Edition फोन भी जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है. हालांकि, यह फोन Snapdragon की जगह Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा.
Samsung Galaxy Z Flip6 की बात करें तो इसमें प्राइमरी डिस्प्ले 6.7-इंच जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले 3.4-इंच का दिया गया है. यह 120 Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट पर दो कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. जबकि फ्रंट पर 10-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4000mAh की बैटरी फास्ट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपका बच्चा भी चोरी-छिपे नहीं देख रहा है एडल्ट कंटेंट? फोन में आज ही बदल डालें ये 5 सेटिंग