6550mAh तक बैटरी, IP69 रेटिंग और इस नए फीचर के साथ Poco X7 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Updated on 09-Jan-2025
HIGHLIGHTS

यह लाइनअप दो फोन्स - Poco X7 और Poco X7 Pro को लेकर आया है।

पोको X7 5G एक 6.67-इंच 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो इसके सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्प्ले है।

पोको X7 प्रो एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस 2.0 के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है।

Poco ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई Poco X7 series को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह लाइनअप दो फोन्स – Poco X7 और Poco X7 Pro को लेकर आया है। ये स्मार्टफोन्स कटिंग-एज टेक और बोल्ड डिजाइन ऑफर करते हैं और परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और किफायत का वादा करते हैं। चाहे आप घंटों तक गेमिंग करें, कीमती पलों को कैद करें या अपने पसंदीदा शोज को बिंज-वॉच करें, ये मिड-रेंज डिवाइसेज वह सबकुछ देते हैं जिनकी आपको जरूरत हो सकती है। आइए इन दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता पर एक नजर डालते हैं।

Poco X7 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

पोको X7 5G एक 6.67-इंच 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो इसके सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट मिलता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड भी है।

अब बात करें परफॉर्मेंस की तो पोको X7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट और 45W टर्बो चार्ज के साथ 5500mAh की बैटरी से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपर ओएस पर चलता है। यूजर्स को 3 बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच की गारंटी दी गई है। फोन में डॉल्बी एटमॉस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

इसके बाद आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर, तो इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी OIS कैमरा है, जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ पेयर किया गया है। फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए एक 20MP का कैमरा है। इसमें 4K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है। इसके अलावा डिवाइस में वाईफ़ाई 6, ब्लूटूथ 5.3, USB C 2.0 और OTG जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 on OTT: किस जगह लगेगा Baba Nirala का दरबार, कब आने वाली है Bobby Deol की आश्रम 4 ऑनलाइन?

Poco X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

प्रो मॉडल एक 6.73-इंच की बड़ी 1.5K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ आया है, जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट भी IP66, IP68 और IP69 रेटेड है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड है।

फोन को पॉवर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर लगा हुआ है। यह एक 6550mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W हाइपर चार्ज सपोर्ट देती है। पोको X7 प्रो एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस 2.0 के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है और इसे 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

अब बात करें कैमरा की तो पोको X7 प्रो के ड्यूल कैमरा सेटअप में भी 50MP Sony LYT-600 OIS प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। इसमें भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। इसमें 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें भी डॉल्बी एटमॉस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं और कनेक्टिविटी ऑप्शंस बेस मॉडल जैसे हैं।

Poco X7 सीरीज की कीमत

Poco X7 5G की कीमत

Poco X7 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्पेशल लॉन्च प्राइस है जिसमें बैंक डिस्काउंट शामिल है। Poco X7 5G को पोको येलो, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Poco X7 Pro 5G की कीमत

Poco X7 Pro 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्पेशल लॉन्च प्राइस है. इसमें बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट शामिल है। Poco X7 Pro 5G को पोको येलो, नेबुला ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसको सेल के लिए 14 जनवरी को 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा। दोनों ही फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :