POCO ने इंडिया में अपने POCO X7 Series के फोन्स को लॉन्च कर दिया है।
POCO X7 और POCO X7 Pro को इंडिया में नए फोन्स के तौर पर एंट्री मिली है।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर मिलता है।
बीते कल इंडिया में POCO ने अपने POXO X7 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए, इन सीरीज में कंपनी ने POCO X7 Pro और POCO X7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन्स ने अपने स्टाइलिश डिजाइन के साथ टेक प्रेमियों में एक नया ही उत्साह भर दिया है। अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि Poco X7 Pro अपने पिछले मॉडल, Poco X6 Pro के मुकाबले कैसा है, तो आपको हम यहाँ आपको बताने वाले हैं। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स के कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन, परफॉरमेंस और बैटरी आदि के साथ साथ प्राइस की भी तुलना करने वाले हैं।
आइए जानते हैं Poco X7 Pro और Poco X6 Pro के बीच क्या प्रमुख और बड़े अंतर हैं।
Poco X7 Pro vs Poco X6 Pro: डिस्प्ले की तुलना
Poco X7 Pro में 6.67 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। दूसरी ओर, Poco X6 Pro में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
Poco X7 Pro MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर के साथ बाजार में आया है, इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी है। वही, Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
Poco X7 Pro vs Poco X6 Pro: कैमरा की तुलना
Poco X7 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LTY-600 मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिलता है, फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, Poco X6 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है।
फ्रंट पर, Poco X7 Pro में 20MP कैमरा है, जबकि X6 Pro में 16MP कैमरा है। दोनों ही कैमरा से आप अच्छी वीडियो और सेल्फ़ी आदि ले सकते हैं।
Poco X7 Pro vs Poco X6 Pro: बैटरी की तुलना
Poco X7 Pro में 6,550mAh बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Poco X6 Pro में 5000mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों ही फोन्स में दमदार बैटरी है जो आपका एक दिन आराम से निकालने का दमखम रखती हैं।
Poco X7 Pro vs Poco X6 Pro: कीमत की तुलना
Poco X7 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है, जबकि Poco X6 Pro 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये के आसपास है।