इस महीने की शुरुआत में शाओमी ने भारत समेत कई ग्लोबल बाजारों में Redmi Note 13 Pro को पेश किया था। इस डिवाइस के ठीक बाद Poco X6 की भी भारत में लॉन्चिंग हुई। हालांकि, नाम से ये दोनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग लगते हैं लेकिन असल में दोनों एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। इन दोनों के बीच केवल दो बड़े अंतर इनके प्राइमरी कैमरे और रियर डिजाइन हैं। तो आइए देखते हैं कि दोनों में से बेहतर किसे कहा जा सकता है।
Display: स्पेक्स की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन्स 6.67-इंच सेंटर पंच-होल OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। यह पैनल 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करता है। यह स्क्रीन 1920Hz PWM डिमिंग, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है।
Performance: ये डिवाइसेज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप से लैस हैं जिन्हें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में ये दोनों एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलते हैं।
यह भी पढ़ें: 12GB RAM वाले इस किफायती 5G फोन को मिला हजारों का प्राइस कट, अब मिल रहा इतना सस्ता
Camera: फोटोग्राफी के लिए दोनों हैंडसेट्स में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। इसके अलावा रेडमी फोन में प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जबकि पोको फोन में 64MP का है।
Battery and others: ये डिवाइसेज़ 5100mAh बैटरी से लैस हैं जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल सिम, 5G वाईफ़ाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GNSS और USB टाइप-C शामिल है। इनमें आपको 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
भारत में Poco X6 5G की कीमत 8GB + 256GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन के लिए 21,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं इसका हाई-एंड वेरिएन्ट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपए में आता है।
यह भी पढ़ें: Masked Aadhaar Card: हर किसी को न दें असली ID, लग सकती है लाखों की चपत, इस्तेमाल करें ये खास तरीका
वहीं दूसरी ओर रेडमी फोन की कीमत न केवल 25,999 रुपए की अधिक रकम से शुरू होती है, बल्कि इसका बेस वेरिएन्ट केवल 128GB स्टोरेज और 8GB रैम तक सीमित है। यहाँ तक कि इसमें कोई 512GB वर्जन भी नहीं है। इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB मेमोरी वेरिएन्ट्स क्रमश: 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में आते हैं।
अगर आप अधिक मेगापिक्सल कैमरा के बारे में न सोचें तो कीमत के मामले में पोको फोन रेडमी की तुलना में काफी बेहतर डील है। हालांकि, यह ध्यान देना भी जरूरी है कि पोको केवल ऑनलाइन तक ही सीमित है, जबकि रेडमी हैंडसेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है।