POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+: दोनों हैं धुरंधर लेकिन कौन है विजेता, देखें डिजाइन, स्पेक्स और प्राइस का फ़र्क

Updated on 02-Feb-2024
HIGHLIGHTS

Poco X6 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

दोनों ही फोन्स मिड-रेंज में लॉन्च किए गए हैं, इन दोनों की ही कीमत 30000 रुपये के अंदर है।

POCO X6 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कीमत और फीचर्स की तुलना देखें।

POCO X6 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया हैं। दोनों ही फोन्स मिड-रेंज में लॉन्च किए गए हैं, इन दोनों की ही कीमत 30000 रुपये के अंदर है। आइए POCO X6 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कीमत और फीचर्स की तुलना देखते हैं।

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ भारत में कीमत क्या है?

POCO X6 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये के आसपास है। हालांकि अगर Realme 12 Pro+ की बात करें तो इस फोन के 128GB स्टॉरिज मॉडल को 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ डिजाइन पर एक नजर डालकर देखें

यह भी पढ़ें: Airtel-Vi की बज गई बैंड Jio 401 रुपये में लाया 1000GB हाई-स्पीड डेटा वाला प्लान

Poco X6 Pro स्मार्टफोन को ग्लॉसी प्लास्टिक बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है, इसे कुछ लोग ग्लास भी समझ सकते हैं, हालांकि यह ग्लास नहीं है। हालांकि यह डिवाइस काफी हल्का और आकर्षक दिखता है। इसके अलावा इस फोन में curved back पैनल होने के चलते इसे होल्ड करना बेहद ही आसान हो जाता है। हालांकि इसके अलावा अगर Realme 12 Pro+ की चर्चा करें तो दोनों ही फोन्स में कुछ ही अंदर देखने को मिलते हैं। असल में Realme के फोन में भी आपको एक Curved Back Panel मिलता है। इसके अलावा इसकी प्रोफाइल काफी स्लिम है। इसके अलावा आपको फोन में लेदर फिनिश मिलती है। इससे फोन की ग्रिप बेहद ही मजबूत हो जाती है। POCO फोन में IP54 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा realme phone में IP64 रेटिंग मौजूद है।

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ खुद ही जान लीजिए डिस्प्ले कैसी है?

POCO X6 Pro स्मार्टफोन में एक शार्प 6.67-इंच की 1.5K डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इसे 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसमें आपको पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स पर मिलती है। इतना ही नहीं, आपको बताते चलें कि इसमें कलर और कन्ट्रैस्ट आखों को अच्छे लगते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Realme के फोन में कैसी डिस्प्ले है।

Realme 12 Pro+ की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंचके Curved FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। डिस्प्ले अच्छी है, इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा Active रहते हैं तो आपको डिस्प्ले बेहतरीन अनुभव देने वाली है। हालांकि दोनों ही फोन्स में बढ़िया डिस्प्ले होती है।

यह भी पढ़ें: RIP Nokia! अब ये ब्रांड लेगा नोकिया की जगह, क्या पूरी तरह मिट जाएगा Nokia का वजूद? 

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ कैसी परफॉरमेंस प्रदान करते हैं?


POCO X6 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलता है, ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोसेसर की परफॉरमेंस स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 से बेहतर है। हालांकि realme फोन में आपको यही स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है। हालांकि आपके रोजमर्रा के कामों को करने में यह प्रोसेसर भी सक्षम है। हालांकि अगर आप POCO Phone को चुनते हैं तो आपको 30000 रुपये की कीमत के अंदर बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलने वाला है।

POCO Phone के बेस मॉडल में ग्राहकों 256GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन का शुरुआती मॉडल 128GB स्टॉरिज पर चलता है। यहाँ आप देख सकते है कि आपको कम कीमत में ज्यादा स्टॉरिज भी POCO फोन में ही मिल रही है। इसके अलावा आपको दोनों ही फोन्स में डुअल स्पीकर सेटअप भी मिलता है।

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ कैमरा किस फोन में ज्यादा अच्छा है?

यह भी पढ़ें: Excitel लाया तीन नए किफायती Wi-Fi प्लांस, पूरे साल पाएं 400Mbps स्पीड, ढेरों OTT और TV चैनल्स का मज़ा!

आपको जानकारी दे देते हैं कि realme Phone की बात करें तो यह डेलाइट में ज्यादा बेहतर फोटो लेता है। इसके अलावा इसमें आपको POCO X6 Pro के मुकाबले ज्यादा बेहतर पोर्ट्रेट शॉट भी मिलते हैं। realme फोन में आपको 30000 रुपये के अंदर एक टेलीफोटो कैमरा मिलता है, यह सबसे अच्छी बात है। realme phone में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का Sony IMX890 प्राइमेरी सेन्सर और एक 64MP का टेलीफोटो सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेन्सर भी है।


इसके अलावा POCO X6 Pro स्मार्टफोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

POCO X6 Pro VS Realme 12 Pro+ बैटरी कैसा काम करती है?

दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में एक जैसी ही बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा फोन्स में 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स का चार्जिंग टाइम भी कहीं न कहीं एक जैसा ही है।

यह भी पढ़ें: इस खबर कोई सुनकर Vi ग्राहक खुशी से झूम जाएंगे, देखें क्या है माजरा

कुलमिलाकर यहाँ अप जान ही गए होंगे कि आखिर प्राइस, डिजाइन, स्पेक्स-फीचर और अन्य पहलूओं पर दोनों फोन्स कहाँ फिट बैठते हैं। असल में यह दोनों ही फोन्स नजर में नए हैं ऐसे में आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही किसी एक फोन के साथ जाना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि दोनों ही फोन्स आपको लगभग लगभग मिलते जुलते ही हर पहलू पर नजर आए होंगे। अब यह आपको तय करना है कि आपको कौन सा फोन खरीदना है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :