digit zero1 awards

POCO X6 Neo VS Realme 12 5G: भारत में फोन्स का प्राइस, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना

POCO X6 Neo VS Realme 12 5G: भारत में फोन्स का प्राइस, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना
HIGHLIGHTS

POCO X6 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च के बाद सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।

POCO X6 Neo स्मार्टफोन को Realme 12 5G और iQOO Z9 से कड़ी टक्कर मिल रही है।

यहाँ हम POCO X6 Neo और Realme 12 5G की तुलना करने वाले हैं।

POCO X6 Neo स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कुछ समय पहले ही किया गया था। हालांकि POCO के is फोन को बीते दिन ही सेल के लिए लाया गया। POCO का यह फोन एक मिड-रेंज फोन है, जो 20000 रुपये की कीमत के अंदर आता है। इस कीमत में फोन को Realme 12 5G, POCO X6 और iQOO Z9 के अलावा अन्य कई फोन्स से टक्कर मिल रही है। हालांकि इतने फोन्स से इसे टक्कर मिल रही है, लेकिन आज हम POCO X6 Neo के साथ Realme 12 5G की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप दोनों फोन्स की कीमत, स्पेक्स और फीचर की तुलना देख सकते हैं।

POCO X6 Neo VS realme 12 5G: Price in India

POCO X6 Neo स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 17,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर realme 12 5G की बात करें तो इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 16,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 17,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स को Flipkart के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

POCO X6 Neo VS realme 12 5G: Design और Build

POCO X6 Neo स्मार्टफोन में स्लिम बेजल्स के साथ राउन्ड स्क्रीन मिलती है। यह एक फ्लैट फोन भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसकी स्क्रीन फ्लैट है। इस फोन को होल्ड करना बेहद ही आसान है। असल में इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपके फोन में अच्छे से फिट हो जाता है। फोन के बैक पर एक बड़ा रैकटेंगयुलर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें डुअल कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा आपको POCO की ब्रांडिंग भी नजर आने वाली है।


Realme 12 5G की बात करें तो इस फोन को Faux Leather डिजाइन में पेश किया गया है। यह देखने में बेहद ही प्रीमियम फोन लगता है। इसके बैक पर ग्राहकों को एक सरक्यूलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के फ्रन्ट पअर पंच-होल कटआउट में एक सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

POCO X6 Neo VS realme 12 5G: Display के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं?

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पअर चलती है। फोन में गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा realme 12 5G स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

POCO X6 Neo VS realme 12 5G: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स?

POCO X6 Neo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 6nm प्रोसेसर मिलता है। यह एक शक्तिशाली प्रोसेसर है जो कहीं न कहीं realme फोन्स से बेहतर परफॉरमेंस देने की क्षमता रखता है। स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। इस स्टॉरिज को आप 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन को MIUI 14 की स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।


दूसरी ओर realme Phone की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट मिलता है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन को Realme UI 5.0 की स्किन के साथ Android 14 पर लॉन्च किया गया है।

POCO X6 Neo VS realme 12 5G: Battery और Charging Capability

POCO X6 Neo स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। हालांकि Realme 12 5G फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।

POCO X6 Neo 5G VS realme 12 5G: कैमरा के मामले में दोनों फोन कैसे हैं?

कैमरा की बात करें तो POCO X6 Neo स्मार्टफोन में एक 108MP का में कैमरा मिलता है, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। हालांकि अगर realme 12 5G की बात करें तो इस फोन में भी एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo