digit zero1 awards

108MP कैमरा वाला Poco X6 Neo हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें ये टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

108MP कैमरा वाला Poco X6 Neo हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें ये टॉप 5 ऑल्टरनेटिव
HIGHLIGHTS

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco X6 Neo आज भारत में लॉन्च हो गया है।

इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके इन टॉप 5 ऑल्टरनेटिव पर एक नजर जरूर डालें।

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन पोको के नए X6 Neo को कांटे की टक्कर दे रहा है।

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco X6 Neo आज भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन की बड़ी खसियतों में 6.7-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 108MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। इसे 20000 रुपए के अंदर की कीमत में पेश किया गया है और इसी के साथ Realme 12 5G, Redmi Note 13 5G, Lava Curve Blaze 5G और अन्य इसे कड़ी टक्कर देते हैं। इसलिए अगर आप नए लॉन्च हुए इस पोको स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके इन टॉप 5 ऑल्टरनेटिव पर एक नजर जरूर डालें ताकि आपको बेस ऑप्शन चुनने में मदद मिले।

Poco X6 Neo Top 5 Alternatives

iQOO Z9 5G

iQOO ने अपने इस स्मार्टफोन को 12 मार्च यानि बीते कल ही भारतीय बसर में लॉन्च किया है और अपने प्राइस रेंज में यह नए Poco X6 Neo को बढ़िया मुकाबला देता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसमें 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, IP54 रेटिंग, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 16MP फ्रन्ट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C और GPS का सपोर्ट शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।

Realme 12 5G

अगला स्मार्टफोन है Realme 12 5G जो 6.72-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर लगाया गया है। फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी शामिल हैं और यह IP54 रेटेड है। इसके आलवा यह हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस के डाइमेंशन 165.7x76x7.69mm और वज़न 188 ग्राम है।  

Redmi Note 13 5G

इसके बाद आता है रेडमी का 5G फोन जो पोको के नए X6 Neo को कांटे की टक्कर दे रहा है। यह फोन एक स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है और इसमें भी 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से लैस है जो 6nm प्रोसेस पर बना है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर काम करता है। आखिर में यह डिवाइस एक लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Lava Curve Blaze 5G

5 मार्च को लॉन्च हुआ Lava Curve Blaze 5G अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह एक 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और इसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज में पेश किया गया है। इसे Iron Glass और Viridian Glass फिनिश में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी ऑफर करता है। इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी गई है और यह अभी लावा ई-स्टॉर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया और लावा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।  

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन वनप्लस की ओर से एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसका उद्देश्य किफायत और फीचर्स के बीच संतुलन बैठाना है। यह फीचर से भरपूर फोन 108MP कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा हाई-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी लेने के लिए इस डिवाइस में 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसमें 6.72-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है जो रोजमर्रा के कामों और यहाँ तक कि कुछ हल्की गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा है। इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है और साथ ही कम्पनी 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी ऑफर करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo