सेल पर उपलब्ध हुआ POCO X6 Neo फोन, क्या आप खरीदना चाहेंगे?

सेल पर उपलब्ध हुआ POCO X6 Neo फोन, क्या आप खरीदना चाहेंगे?
HIGHLIGHTS

POCO X6 Neo स्मार्टफोन को आज सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

यह फोन POCO X6 का ही लाइट वर्जन है।

आप किस फोन को खरीदना पसंद करेंगे, POCO X6 Neo या POCo X6?

POCO का अभी तक का सबसे थिन स्मार्टफोन POCO X6 Neo सब सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को आज ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आप इसे Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह फोन POCO X6 का ही एक लाइट वर्जन है। स्पेक्स के मामले में यह एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जबकि POCO X6 में एक 5100mAh की बैटरी है। हालांकि इसके अलावा फोन में Dimensity 6080 प्रोसेसर है, साथ ही फोन में FHD+ डिस्प्ले भी है। हालांकि POCO X6 स्मार्टफोन में इससे अच्छे स्पेक्स मिलते हैं, हालांकि POCO X6 की कीमत POCO X6 Neo के मुकाबले 5000 रुपये ज्यादा है। अब आप किस फोन के साथ जाएंगे?

POCO X6 Neo का इंडिया प्राइस और सेल ऑफर

POCO X6 Neo स्मार्टफोन को दो अलग अलग वैरिएन्ट में पेश किया गया है। इस फोन में एक 8GB रैम वाला 128GB स्टॉरिज मॉडल है, इसे आप 15,999 रुपये कीकीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके अलावा 12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 17,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

POCO ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है। फोन पर ICICI Bank Debit और Credit Card पर 1000 रुपये के डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि इस फोन पर EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं। फोन पर 1000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

POCO X6 Neo स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

POCO X6 स्मार्टफोन को कंपनी अभी तक का कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन कह रही है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की स्क्रीन मौजूद है। फोन में मिलने वाली यह स्क्रीन 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा इस डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा भी दी गई है। फोन में IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। हालांकि POCO X6 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 108MP का डुअल AI कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

POCO X6 Neo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर भी मिलता है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। जिसे आप रैम को दोगुना कर सकते हैं। हालांकि POCO X6 की तरह ही इस फोन में MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। फोन को दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।


POCO X6 Neo स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट USB Type C Charging से लैस है। हालांकि POCO X6 स्मार्टफोन में एक कुछ बड़ी 5100mAh की बैटरी है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

POCO X6 Neo VS POCO X6

इन दोनों फोन्स यानि POCO X6 और POCo X6 Neo स्मार्टफोन्स में किसी एक फोन को खरीदना एकदम आपके बजट पर आधारित है। आपका बजट जो भी है उसके अनुसार आप इन दोनों फोन्स में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कुछ टाइट है तो आप POCO X6 Neo को खरीद सकते हैं, हालांकि इसके अलावा अगर आप अच्छे खासे बजट के साथ एक फोन खरीदने निकल रहे हैं तो आप POCO X6 को खरीद सकते है। यह फोन असल में आपके लिए एक बेस्ट फोन होने वाला है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo