OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6: 20,000 रुपये की कीमत में कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6: 20,000 रुपये की कीमत में कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में पेश किया गया है, हालांकि POCO X6 5G स्मार्टफोन को बाजार में आए अब कुछ समय हो चुका है। आज हम इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की तुलना करने वाले हैं। हालांकि यह तुलना केवल दोनों ही फोन्स के प्राइस और इनके स्पेक्स के बीच होने वाली है। हम आपको यहाँ 20000 रुपये की कीमत में आने वाले एक बेस्ट फोन को चुनने में मदद करने वाले हैं। आप यहाँ जान सकते है कि आखिर इस प्राइस रेंज में या इसके प्राइस के अंदर कौन से फोन को आपको खरीदना चाहिए।

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि POCO X6 स्मार्टफोन के प्राइस में Amazon India पर कटौती की गई है। अब इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहाँ आप देख सकते है कि आखिर POCO X6 का प्राइस कितना कम हुआ है। यहाँ आपको यह जानने में भी मदद मिलने वाली है कि आखिर दोनों फोन्स में आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6 5G: डिस्प्ले के बीच अंतर

OnePlus Nord CE 4 Lite की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली डिस्प्ले मिलने वाली है, यह 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसका मतलब है कि स्क्रीन काफी ब्राइट है। इसके अलावा फोन में आपको एक्वा टच सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब है कि सगर स्क्रीन पर कुछ पानी है, या आपके हाथ गीले हैं तो भी स्क्रीन को इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा अगर POCO X6 की बात करें तो इस फोन में आपको एक वही 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा इस स्क्रीन पर ग्राहकों को 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही फोन्स में लगभग एक जैसे ही डिस्प्ले है। हालांकि OnePlus Nord CE4 Lite का डिस्प्ले कुछ ब्राइट है।

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6 5G: परफॉरमेंस की तुलना

अगर परफॉरमेंस की बात की जाए तो OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है। हालांकि, अगर POCO X6 5G की बात की जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही फोन्स एक ही जैसी परफॉरमेंस से लैस हैं। हालांकि, मुझे POCO X6 स्मार्टफोन पर्सनल तौर पर ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस से लैस लगा है।

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6 5G: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord CE4 Lite को देखकर लगता है कि फोन में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। वहीं दूसरी ओर, POCO X6 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 64MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। यहाँ आप देख सकते है कि कहीं न कहीं POCO Phone यहाँ भी बाजी मार लेता है।

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6 5G: बैटरी की तुलना

OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा POCO X6 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। यहाँ आपने देखा कि बैटरी के मामले में OnePlus के फोन ने बाजी मार ले है। इस फोन में एक बड़ी बैटरी के साथ 80W की Fast Charging इसे इस मामले में POCO X6 के मुकाबले बेहतर बना देता है।

OnePlus Nord CE4 Lite vs POCO X6 5G Comparison

Feature OnePlus Nord CE4 Lite POCO X6 5G
Display 6.67-inch AMOLED, 120Hz, 2100 nits 6.67-inch OLED, 120Hz, 1800 nits
Processor Snapdragon 695 Snapdragon 7s Gen 2
RAM 8GB 8GB
Storage 256GB 256GB
Rear Camera 50MP (Main), 2MP (Depth) 64MP (Main), 8MP (Ultra-Wide), 2MP (Macro)
Front Camera 16MP 16MP
Battery 5500mAh, 80W Fast Charging 5000mAh, 67W Fast Charging
Price ₹19,999 Amazon Price Drop

आइए अब इन दोनों ही फोन्स का प्राइस जानते हैं, यहाँ आप देख सकते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या बड़ा अंतर है।

OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6 5G: प्राइस की तुलना

हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि POCO X6 5G स्मार्टफोन का प्राइस इस समय Amazon India पर घटा दिया गया है। इस फोन को आप किस कीमत में खरीद सकते हैं, यहाँ इसकी सभी जानकारी मौजूद है, क्लिक करके आप सभी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE4 Lite के प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन को आप 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छी डील हो सकती है। अब यह देखना है कि आखिर प्राइस ड्रॉप के बाद आपको POCO X6 किस प्राइस में मिल रहा है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo