Poco X5 को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। यह स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस कीमत में इसी चिपसेट के साथ realme 10 Pro भी आता है। हमने तुलना को और भी मजेदार बनाने के लिए Moto G73 और Redmi Note 12 को भी कंपेरिजन में शामिल कर लिया है। चलिए देखते हैं इन चारों फोंस के बीच स्पेक्स में है कितना अंतर:
सभी फोंस में FHD+ रेज़ोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है और इनकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। Realme 10 Pro में अधिक स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है जबकि Redmi Note 12 1200 nits की हाई पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Poco X5 में 6nm स्नैपड्रैगन 695 SoC मिलता है जो realme 10 Pro में भी मिलता है। Redmi Note 12 स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 द्वारा संचालित होगा। Moto G73 में 6nm मीडियाटेक डिमेंसिटी 930 चिपसेट मिलता है।
Poco X5 और Redmi Note 12 एंड्रॉइड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करते हैं। Moto G73 एंड्रॉइड 13 के साथ आता है जिसमें कुछ मोटो-एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे Moto Secure ऐप (थिंकशील्ड प्रोटेक्शन के लिए इन्टरफेस) और फैमिली स्पेस आदि शामिल हैं। Realme 10 Pro रियलमी UI स्किन के साथ एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Poco X5 और Redmi Note 12 समान कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं जिसमें 48MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामी है। Moto G73 में 50MP+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। Realme 10 Pro में 108MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Poco और Redmi के फोंस में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि Moto और Realme के फोंस 16MP का सेल्फी कैमरा ऑफर करते हैं।
इन सभी लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी मिलती है। Poco X5, Realme 10 Pro और Redmi Note 12 33W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं जबकि Moto G73 में 30W एडाप्टर मिलता है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
Poco X5 के 6+128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है जबकि 8+256GB मॉडल को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 12 के 4+128GB वेरिएंट की कीमत 17,371 रुपये से शुरू होती है।
Moto G73 के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
Realme 10 Pro के 6+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक