जैसा कि हम जानते हैं स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में Poco X5 Pro लॉन्च हो गया है और स्मार्टफोन की तुलना में बहुत से स्मार्टफोन हैं जो कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स ऑफर करते हैं। आज हम ऐसे ही एक संरतफोन के बारे में बात कर रहे हैं। Redmi Note 12 Pro की तुलना Poco X5 Pro से करें तो आपको कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं दोनों फोंस के बीच कितना अंतर है।
Poco X5 Pro में प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक फ्रेम है। इसका वजन 181 ग्राम है और यह 7.9mm पतला है। डिवाइस का फ्रंट गोरिल्ला ग्लास 5-प्रोटेक्टेड है। डिवाइस IP53 रेटेड है जो इसे धूल और पानी से बचाता है।
Redmi Note 12 Pro को प्लास्टिक ग्लास बॉडी दी गई है और डिवाइस गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है। डिवाइस IP53 रेटेड है जो इसे स्पलेश रेसिस्टेंट बनाता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G आज होगा लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!
Poco X5 Pro में 6.67" की FHD+ Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 100% DCI-P3 कलर कवरेज, 10-बिट कलर डेप्थ, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
Redmi Note 12 Pro से तो फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz मैक्स रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
पीछे की तरफ, Poco X5 Pro में 108MP ISOCELL HM2 सेंसर, 8MP 120-डिग्री अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो मॉड्यूल मिल रहा है। फ्रंट की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी स्नैपर है। आप पीछे कैमरा से 4K30 FPS और फ्रन्ट कैमरा से 1080p @60 FPS शूट कर सकते हैं।
Redmi Note 12 Pro में Sony 50MP IMX766 + OIS प्राइमरी सेन्सर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर को शामिल किया गया है।
Poco X5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 6GB/8GB LPDDR4X रैम, 128जीबी/256जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज, 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन और 67W यूएसबी-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 12 Pro मीडियाटेक डिमेंसिटी 1080 5G SoC द्वारा संचालित है। Note 12 Pro को 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: केवल 7 हजार की कीमत वाला ये फोन कल होगा लॉन्च, देखें टॉप 4 फीचर
Poco X5 Pro के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro को तीन वेरिएंट 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उतारा गया है जिनकी कीमत क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 27,999 रुपये है।