पोको ने Poco X5 Pro हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन ₹20,999 की शुरुआती कीमत और लॉन्च ऑफर्स के साथ सेल में आने वाला है। यह पोको फोन क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 778G चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। आज हम Poco X5 Pro के सभी मुख्य फीचर्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़ें: OnePlus का धांसू टैबलेट कल हो रहा लॉन्च, जान लीजिए इसके 6 धुरंधर फीचर्स
Poco X5 Pro में प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक फ्रेम है। इसका वजन 181g है और यह 7.9mm पतला है। फोन की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास-5 से प्रोटेक्टेड है लेकिन डिस्प्ले के बारे में आगे और अधिक जानकारी दी गई है। डिवाइस में डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग दी गई है।
Poco X5 Pro एक 6.67" FHD+ Xfinity AMOLED पैनल के साथ आता है जिसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 100% DCI-P3 कलर कवरेज, 10-बिट कलर डेप्थ, 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट शामिल है।
पीछे की तरफ Poco X5 Pro में एक 108MP ISOCELL HM2 सेंसर, एक 8MP 120-डिग्री अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो मॉड्यूल दिया है। फ्रंट के लिए, इसमें एक 16MP सेल्फी स्नैपर है।
फोन के बैक कैमरा से आप 4K30 FPS और फ्रंट कैमरा से 1080p @60 FPS पर शूट करने में सक्षम होंगे।
यह भी पढ़ें: भारत सरकार का नया फैसला, बैन करेगी 134 बैटिंग और 94 लोन ऐप्स, देखें पीछे का कारण
Poco X5 Pro के इंटरनल फीचर्स में क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 778G चिपसेट, 6GB/8GB LPDDR4X रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज, 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन और 67W USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी शामिल है।
फोन में ऑफर किया गया सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 12 (MIUI 14) है जिसके साथ 2 साल के लिए प्लैटफॉर्म अपडेट्स और 3 साल के लिए सिक्योरिटी पैचेज़ का वादा किया गया है।
Poco X5 Pro इन बैंड्स पर 5G सपोर्ट ऑफर करता है:
अन्य फीचर्स में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, एक 3.5mm जैक, ड्यूअल-माइक्रोफोंस, ब्लूटूथ 5.1, IR ब्लास्टर, X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और वाई-फाई ac मिलता है।
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते दामों में घर ले जाएं ये बेस्ट 6 ब्रांडेड फोंस, यहां मिल रही धमाका डील
Poco X5 Pro के 6+128GB मॉडल की भारतीय कीमत ₹22,999 है। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के रूप में ICICI बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर आप डिवाइस को ₹2000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की सेल 13 फरवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू हो रही है।