Poco C55 भारत में जल्द लेगा एंट्री, ऐसे होंगे बेस्ट 5 फीचर्स जिन्हें देख उड़ जाएंगे आपके होश

Updated on 23-Feb-2023
HIGHLIGHTS

Poco बहुत जल्द भारत में Poco C55 को लॉन्च करने वाला है

लॉन्च से पहले टॉप 5 फीचर्स इंटरनेट पर लीक हुए हैं

यह स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi 12C का रिब्रांडेड वर्जन होगा

Poco बहुत जल्द भारत में एक एंट्री-लेवल फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। पोको की ओर से नया बजट फोन Poco C55 होगा और कहा जा रहा ही कि यह Redmi 12C का एक रिब्रांडेड वर्जन होगा। Redmi 12C जनवरी 2023 में मीडियाटेक हीलिओ G85 SoC के साथ चीन में लॉन्च हुआ था। 

एक जाने-माने टिप्सटर TechnoAnkit1 ने अपकमिंग Poco C55 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ट्वीट किए हैं। उन्होने यह भी बताया कि Poco C55 एक जैसे फीचर्स और कन्फिगरेशंस के साथ Redmi 12C का रिब्रांडेड स्मार्टफोन होगा।

आइए Poco C55 के टॉप 5 अनुमानित फीचर्स को जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: Samsung को टक्कर देने आया Oppo का फोल्डेबल फोन Find N2 Flip, ये 5 फीचर इसे बनाते हैं बाहुबली

POCO C55 DESIGN

कहा जा रहा है कि Poco C55 का वजन 192g और इसकी मोटाई 8.77mm होगी। बताया गया है कि फोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक, एक माइक्रो USB पोर्ट, एक 2+1 कार्ड स्लॉट, एक 1217 सिंगल स्पीकर और बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। 

POCO C55 DISPLAY

कहा गया है कि Poco C55 में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एक 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले होगी। 

POCO C55 PERFORMANCE

Poco C55 एक मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है जो कि एक एंट्री-लेवल चिपसेट है। यह MIUI 13OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलेगा। 

POCO C55 CAMERA

Poco C55 के पिछले हिस्से पर एक सिंगल 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और उसी के साथ सामने की तरफ एक 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिए जाने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: Apple Watch ने तड़पते हुए 3 लोगों की बचाई जान, मुसीबत में बेहद काम आया ये खास फीचर! क्या आपने देखा?

POCO C55 BATTERY

Poco C55 एक 5000mAh की बैटरी पैक कर सकता है जिसकी चार्जिंग क्षमता 10W होगी। 

नोट: यह इमेज काल्पनिक है!

जैसा कि आप जानते ही हैं, अफवाहें आ रही हैं कि Poco C55 में Redmi 12C के जैसे स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं इसलिए Poco C55 एक जैसे स्टोरेज ऑप्शंस यानि 64GB+ 4GB रैम, 128GB +4GB रैम और 128GB+ 6GB रैम में उपलब्ध हो सकता है। 

स्मार्टफोन की कीमत भी अलग नहीं होगी, Redmi 12C चीन में CNY 699 (लगभग ₹8,500) की कीमत पर लॉन्च हुआ था इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि Poco C55 भारत में ₹10,000 से कम कीमत में लॉन्च होगा। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :