POCO, relame और Google की ओर से ये फोंस होने वाले हैं जल्द लॉन्च
Poco F5 series को 9 मई को लॉन्च किया जाएगा
Realme 11 series को 10 मई से चीन में पेश किया जाएगा
Google I/O 2023 डेवलपर कॉन्फ्रेंस को 10 मई को शुरू किया जाएगा
अगले हफ्ते कई नए स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने वाले हैं जिनमें से कुछ को हमने इस लिस्ट में रखा है। लिस्ट में पोको, रियलमी, गूगल जैसे ब्रांड के फोंस शामिल हैं, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट:
Poco F5 Series
Poco F5 series को 9 मई को लॉन्च किया जाएगा और फोंस को रात 8 बजे पेश किया जाएगा। सीरीज में दो मॉडल्स Poco F5 और Poco F5 Pro आएंगे। ये फोंस इंटरनेशनल बाजार में आए Redmi Note 12 Turbo और Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
Realme 11 Series
Realme 11 series को 10 मई से चीन में पेश किया जाएगा। सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro Plus आने की उम्मीद है।
Pro Plus वर्जन बेस्ट फीचर्स के साथ आएगा और इसमें फॉक्स लेदर बैक और सर्क्युलर कैमरा आइलैंड मिलेगा।
Google Pixel 7a and Pixel Fold
Google I/O 2023 डेवलपर कॉन्फ्रेंस को 10 मई को शुरू किया जाएगा। सर्च जायंट Pixel 7a और Pixel Fold को को सुबह 10 बजे पेश किया जाएगा।
Pixel 7a में 6.1 इंच की FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले, Tensor G2 SoC, IP67 रेटिंग, 64MP + 13MP ड्यूल कैमरा सेटअप, 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।