आज इंडिया में POCO की ओर से दो नए फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। एक फोन को कंपनी POCO M7 Pro के तौर पर लॉन्च करने वाली है, और दूसरे फोन को कंपनी POCO C75 के तौर पर लॉन्च करेगी। इन दोनों ही फोन्स के लॉन्च की घोषणा कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने आधिकारिक X Account के माध्यम से एक पोस्ट करके कर दी थी। आज 17 दिसम्बर को यह दोनों ही फोन्स इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है की एक फोन को कंपनी बजट रेंज में लॉन्च कर सकती है और एक अन्य फोन को कंपनी लगभग लगभग 20000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक के लिए POCO के इन फोन्स का प्राइस आधिकारिक नहीं है। इंडिया प्राइस को लेकर केवल और केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं।
आज POCO M7 Pro की लॉन्चिंग है। आपको इसके लॉन्च से पहले यह देखना लेना चाहिए की आखिर पोको का यह फोन आपके लिए कैसा रहने वाला है। हमने आपके इस काम को आसान करने करने लिए 4 पॉइंट्स में इस फोन की सबसे बड़ी खासियत आपके सामने रखने की कोशिश की है। आप इन पॉइंट्स को देखकर समझ सकते हैं की आखिर यह पोको फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा या नहीं। आइए पोको एम7 प्रो 5जी के बारे में जानकारी लेना शुरू करते हैं।
मैं आपको कई बार कह चुका हूँ कि किसी भी फोन की खरीद का सबसे बड़ा कारण उसके स्पेक्स और प्राइस ही होते हैं। अगर किसी फोन में आपको कम प्राइस में दमदार स्पेक्स मिलते हैं तो आपको बिना कुछ सोचे ही उस फोन को खरीद लेना चाहिए। इसके अलावा आपको अपनी जरूरत का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार ही फोन लेते हैं तो आपके लिए बेस्ट हो सकता है। पोको एम7 प्रो 5जी का लॉन्च आज है, हम यहाँ आपको लॉन्चिंग से पहले ही यह बताने वाले है कि आखिर यह फोन आपके लिए कैसा होने वाला है।
आइए अब जानते हैं कि आपको क्यों किस कारण पोको एम7 प्रो 5जी को खरीदना चाहिए, या इस पोको फोन के लॉन्च का वेट करना चाहिए। आगे आपको इस बारे में डीटेल में जानकारी मिलने वाली है।
पोको एम7 प्रो 5जी को एक बेहतरीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की पोको एम7 प्रो 5जी में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। इसमें 2100 निट्स की ब्राइटनेस होने से फोन ज्यादा बेहतर हो जाने वाला है। इस डिस्प्ले को ज्यादा ड्यूरेबल बनाने के लिए इसमें आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है।
इसके अलावा अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स फोन को प्रीमियम लूक देते हैं। इसके अलावा आपको आँखों की सुरक्षा का भी ध्यान फोन में रखा गया है, पोको एम7 प्रो 5जी में डिस्प्ले पर TUV Triple Certification और SGS Eye Care फीचर भी मिलने वाला है।
पोको एम7 प्रो 5जी को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है। इस प्रोसेसर को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें स्मूद परफॉरमेंस के अलावा बेहतरीन गेमिंग और मल्टी-टासकिंग भी की जा सकती है। यह फोन आपके डेली के कामों को आसानी से करने में सक्षम होने वाला है। इस फोन में आपको पोको की ओर से 8GB तक की रैम और 8GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दी जाने वाली है। इसके साथ साथ पोको एम7 प्रो 5जी में Android 14 पर आधारित HypoerOS की लेयर मिलने वाली है। अब देखना होगा कि क्या यह फोन एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड किया जाता है या नहीं?
हालांकि, कंपनी इस फोन में 2 साल का OS और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दे सकती है, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
पोको एम7 प्रो 5जी को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की यह कैमरा स्मार्टफोन्स के ग्राहकों के लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकता है। इस फोन में टीजर से जानकारी मिलती है की एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर होने वाला है, यह OIS से लैस होगा और इसमें f/1.5 अपर्चर भी मिल सकता है।
इन सभी फीचर के चलते फोन में बेहतरीन लो लाइट फोटोग्राफी भी की जा सकती है। ऐसे में देखना होगा कि फोन का प्राइस क्या होता है, अगर यह फोन 20000 रुपये के अंदर आता है तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अभी के लिए इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि पोको एम7 प्रो 5जी में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।
पोको एम7 प्रो 5जी को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है की इस फोन में एक 5110mAh की बैटरी हो सकती है। कथित तौर पर ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन में इस बैटरी पर 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है। इससे फोन जल्दी से चार्ज होने के साथ ही आपके पूरे दिन के सभी कामों को भी कर सकने में सक्षम होने वाला है। अन्य फीचर अगर देखें जाएँ तो आधिकारिक तौर पर तो इनकी जानकारी नहीं है, लेकिन इस फोन में Dolby Atmos को जगह मिल सकती है, इसके अलावा फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है।