15000 रुपये में दो-दो दमदार कैमरा सेटअप वाले बेस्ट 5 फोन, इनके आगे तो Vivo और Oppo के बेस्ट कैमरा फोन भी फेल?

15000 रुपये में दो-दो दमदार कैमरा सेटअप वाले बेस्ट 5 फोन, इनके आगे तो Vivo और Oppo के बेस्ट कैमरा फोन भी फेल?
HIGHLIGHTS

यहाँ बेस्ट कैमरा फोन्स की एक लिस्ट दी गई है।

इस लिस्ट में सैमसंग और रेडमी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

लिस्ट में डुअल कैमरा के साथ साथ ट्रिपल कैमरा वाले सबसे सस्ते और बेस्ट फोन्स दिए गए हैं।

पिछले कुछ समय से इंडिया के बाजार में बहुत से दमदार फोन्स को कम प्राइस में लॉन्च करने का मानो चलन सा चल पड़ा है। आपको इस समय 15000 रुपये के अंदर एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन मिल जाने वाले हैं। इन फोन्स में आपको लंबी बैटरी लाइफ के साथ साथ अच्छी डिस्प्ले और दमदार परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आपको सबसे दमदार कैमरा मिलता है। आज हम आपको 15000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ सबसे बेहतरीन डुअल कैमरा फोन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर 15000 रुपये में कौन से बेस्ट फोन आपको लुभा सकते हैं।

POCO M7 Pro 5G

POCO M7 Pro स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra Processor मिलता है। इसके अलावा POCO के इस फोन में आपको एक 5110mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले Vivo V30 Pro पर फाडू डिस्काउंट, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए

CMF Phone 1

CMF Phone 1 में आपको एक बेहतरीन डिजाइन के अलावा एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का सेकन्डेरी सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है।

Motorola G64 5G

मोटोरोला के इस फोन में आपको Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसे आप Flipkart से केवल और केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। Motorola के इस फोन में आपको एक 50MP का में कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Redmi Note 13 5G

लिस्ट में अगला नाम Redmi के जाने माने फोन का नाम है, हालांकि इस सीरीज में Redmi Note 14 Series को भी लॉन्च कर दिया गया है। फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। फोन में Dimensity 6080 चिपसेट मिलता है। इस फोन में आपको एक 108MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल थाहा है, फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन को इस समय 128GB स्टॉरिज मॉडल में 15000 रुपये के अंदर Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A15

Samsung के इस फोन में भी आपको दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा और एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में आपको Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को 15000 रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y29 5G हुआ लॉन्च, हिला देंगे इसके टॉप फीचर, कीमत देखकर चकरा जाएगा सिर, एक एक डिटेल्स हैरान करने वाली

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo