POCO M7 Pro को आखिरकार इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, फोन को 15000 रुपये के बजट में फोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। हालांकि, मैंने ऐसा पाया है कि इसी की पीढ़ी का POCO M6 Pro स्मार्टफोन POCO M7 Pro को कड़ी टक्कर दे रहा है। यहाँ हम आपको इन दोनों ही फोन्स की तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा POCO Phone अच्छा होने वाला है। आइए यहाँ दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना देखते हैं।
POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक डुअल टोन बैक डिजाइन मिलर है, इसके अलावा आपको फोन में बॉक्सी फ्रेम भी मिलता है। इस फोन में आपको एक फ्लैट डिजाइन दिया जा रहा है, जो इस फोन को होल्ड करने में कुछ अनकंफरटेबल बना देता है। इस फोन को आप अलग अलग तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। POCO M6 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक ग्लास बैक पैनल और एक प्लास्टिक फ्रेम मिलता है। इसमें भी फ्लैट डिजाइन ही दिया गया है। फोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको IP53 रेटिंग मिलती है।
यहाँ आप देख सकते है कि POCO M7 Pro में आपको एक बेहतरीन अपग्रेड डिजाइन को देखते हुए मिलता है, ऐसे में यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, हालांकि, इसे होल्ड करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी।
POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक 395 ppi डेन्सिटी वाली एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें आपको 2100 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, फोन में आपको गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। POCO M6 Pro की बात करें तो इस फोन में आपको 6.79-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा डिस्प्ले 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें भी गोरिला ग्लास सुरक्षा आपको मिलती है।
यहाँ भी आप देख सकते है कि POCO M6 Pro के मुकाबले POCO M7 Pro में आपको ज्यादा बेहतर डिस्प्ले मिलती है। आपको नए फोन में ज्यादा पीक ब्राइटनेस मिलती है इसी कारण इस फोन की डिस्प्ले ज्यादा बेहतर हो जाती है, इसे सूरज की डायरेक्ट लाइट में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
POCo M7 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है, यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। अगर POCO M6 Pro की बात की जाये तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसे 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर POCO M6 Pro को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
POCO M7 Pro स्मार्टफोन के प्राइस को देखा जाए तो यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 14,999 रुपये में आता है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 16,999 रुपये में आता है, फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। POCO M6 Pro की बात करें तो इस फोन में आपको तीन मॉडल मिलते हैं। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 11,999 रुपये में, 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह फोन भी Flipkart पर मिल रहा है।
हमने यहाँ देखा है कि दोनों नहीं फोन्स अपनी अपनी खासियत के साथ आते हैं, हालांकि हर मामले में हमें POCO M7 Pro ही सही लगा है। इस फोन में आपको प्रोसेसर से लेकर कैमरा और बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक सब POC M6 Pro के मुकाबले बेहतर मिल रहा है। अब आपको अपने बजट के अनुसार तह करना है कि आपको किस POCO फोन को खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Vivo Y29 5G हुआ लॉन्च, हिला देंगे इसके टॉप फीचर, कीमत देखकर चकरा जाएगा सिर, एक एक डिटेल्स हैरान करने वाली