POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: देखें दोनों के कैमरा, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना, बेस्ट फोन के लिए इसे भी देखें

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: देखें दोनों के कैमरा, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना, बेस्ट फोन के लिए इसे भी देखें
HIGHLIGHTS

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: POCO ने आखिरकार इंडिया के बाजार में काफी समय तक चर्चा में रहने के बाद अपने POCO M7 Pro को लॉन्च कर दिया है।

POCO M7 Pro स्मार्टफोन अपने स्पेक्स और प्राइस के चलते डायरेक्ट CMF Phone 1 को टक्कर दे रहा है।

यहाँ हम POCO M7 Pro के साथ साथ CMF Phone 1 की तुलना करने वाले हैं।

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: POCO ने आखिरकार इंडिया के बाजार में काफी समय तक चर्चा में रहने के बाद अपने POCO M7 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको सेगमेंट की ब्राइट AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह फोन FHD+ gOLED पैनल से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इन फीचर और अपनी कीमत के चलते यह फोन डायरेक्ट CMF Phone 1 को टक्कर दे रहा है। हालांकि, 20000 रुपये के प्राइस में यह एक दमदार फोन है। आइए अब जानते है कि आखिर CMF Phone 1 और POCO M7 Pro में क्या अंतर है।

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: डिजाइन और डिस्प्ले तुलना

POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की gOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, इसके साथ आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। POCO का कहना है कि यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले है। इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। CMF Phone 1 की बात करते हैं तो पता चलता है की इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको इस फोन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों की डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो केवल 100 निट्स का अंतर ही नजर आता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही देख लें OnePlus 12R के साथ इसकी तुलना, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन में अंतर

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: कैमरा की तुलना

POC M7 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony LYT600 सेन्सर मिलता है। इसमें आपको OIS का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको कई AI फीचर के साथ साथ 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। CMF Phone 1 की बात करते हैं तो पता चलता है की इस फोन में आपको एक 50MP का में कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

POCO M7 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, अगर CMF Phone 1 को देखा जाए तो इस फोन में आपको Dimensity 7300 चिपसेट भी मिलता है। RAM की बात करें तो दोनों ही फोन्स में आपको 8GB तक की रैम मिलती है। इसके साथ ही रैम के साथ आपको वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।

बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक 5110 mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। POCO का इस बैटरी को लेकर कहना है कि फोन की स्मार्ट चार्जिंग क्षमता के चलता इसकी बैटरी हेल्थ 1600 साइकिल तक 80% ही रहने वाली है। इसके उलट CMF Phone 1 की बात करें तो इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

POCO M7 Pro VS CMF Phone 1: सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स की तुलना

CMF Phone 1 को देखते हैं तो यह फोन NothingOS पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलता है, इस फोन में कंपनी की ओर से 2 साल का एंड्रॉयड और अपडेट दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि यह जल्द ही Android 15 पर अपग्रेड कर दिया जाने वाला है। POCO M7 Pro को देखते हैं तो इस फोन में Xiaomi का HyperOS और एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी 2 साल का एंड्रॉयड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट देने वाली है।

यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G के ये 5 कूल फीचर इसे बनाते हैं सबसे अलग और दमदार फोन, देखकर आप भी निकल पड़ेंगे खरीदने

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo