15 हजार के अंदर नया नवेला Poco M7 Pro 5G; देखें खरीदने के 4 कारण, न खरीदने का बस एक

15 हजार के अंदर नया नवेला Poco M7 Pro 5G; देखें खरीदने के 4 कारण, न खरीदने का बस एक

Poco ने 15000 रुपए के अंदर अपने नए बजट स्मार्टफोन, Poco M7 Pro 5G के लॉन्च के साथ एक बार फिर कर दिखाया। अगर आप एक स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड फोन लेने की सोच रहे हैं, वह भी जेब को नुकसान पहुंचाए बिना, तो इसके बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए। पोको ने हमेशा स्पीड, पॉवर और वैल्यू देने पर ध्यान दिया है और ऐसा लगता है कि इस फोन में भी वही दिल जीतने वाला तरीका बरकरार है। ये रहे 4 कारण कि आपको Poco M7 Pro को क्यों खरीदना चाहिए और 1 कारण जिसके लिए आप शायद दो बार सोचना चाहेंगे।

Poco M7 Pro 5G को खरीदने के 4 कारण

1. शानदार 120Hz डिस्प्ले

पोको M7 Pro एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के चलते न केवल स्मूद है, बल्कि 15000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में आने वाले एक फोन के लिए बेहद ब्राइट भी है। पोको का दावा है कि 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे चमकदार डिस्प्ले में से एक है। इसका मतलब है कि आप बिना किसी परेशानी के आराम से घर के बाहर सूरज की रोशनी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, कलर्स वाईब्रेन्ट हैं, वीडियोज़ शार्प लगते हैं और स्ट्रीमिंग, गेमिंग और हर दिन इस्तेमाल के लिए ओवरऑल अनुभव टॉप-नॉच है।

2. स्लीक और लाइटवेट डिजाइन

पोको ने इस फोन के साथ एक बेहतरीन डिजाइन पेश किया है। M7 Pro अपने लाइटवेट बिल्ड और स्लिम प्रोफ़ाइल के कारण पकड़ने में बढ़िया लगता है। इसमें पिछली जनरेशन की तरह ग्लास बैक तो नहीं है, लेकिन पेस्टल टू-टोन फिनिश के साथ प्लास्टिक बैक भी काफी खूबसूरत लगता है। खासकर इसका लैवेंडर शेड आकर्षक न होते हुए भी अलग ही उभरकर सामने आता है। यह फोन आरामदायक है, संभालने में आसान है और इस रेंज के कुछ भारी डिवाइसेज की तरह आप पर बोझ भी नहीं डालते।

यह भी पढ़ें: याद दिला देंगी Sector 36 की बेरहमी, बस एक बार OTT पर देख लें मन को झिंझोड़ देने वाली ये 5 साइको थ्रिलर फिल्में

3. दमदार परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

पोको का यह नया हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस आता है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देता है। चाहे आप सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हों, मेसेजिंग या बेसिक ऐप्स चला रहे हों, यह फोन स्मूद ही चलता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज भी है, जो यह सुनिश्चित करती है कि मल्टीटास्किंग में कोई समस्या न आए। जहां तक बैटरी की बात है, तो पोको ने इस फोन में एक 5110mAh की बैटरी लगाई है जो आराम से एक दिन से ज्यादा चल जाती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, और हाँ, बॉक्स के अंदर चार्जर मिलता है।

4. OIS के साथ 50MP कैमरा

फोन खरीदते समय फैसला लेने के लिए कैमरा एक बड़ा फैक्टर होता है, और यहाँ पोको अच्छा-खासा कैमरा देता है। M7 Pro में OIS के साथ एक 50MP Sony LYTIA LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जो इस प्राइस रेंज में कम देखा जाने वाला फीचर है। इसका मतलब है तगड़े फ़ोटोज़ और वीडियोज़, खासकर कम रोशनी वाली कंडीशंस में। इसमें क्लोज़-अप शॉट्स के लिए एक 2MP का मैक्रो कैमरा और 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है, जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए बढ़िया काम करता है।

Poco M7 Pro 5G को छोड़ने का 1 कारण

सीमित सॉफ्टवेयर सपोर्ट

अब, यहाँ एक ट्विस्ट है, पोको एम7 प्रो एंड्रॉइड 14 के साथ हाईपर ओएस पर चलता है, जबकि पोको केवल दो साल के ओएस अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है। इसका मतलब है कि इस फोन में केवल एंड्रॉइड 16 तक मेन ओएस अपडेट्स मिलेंगे। एक ऐसी दुनिया में जहां सैमसंग जैसे ब्रांड्स बजट फोन्स पर भी लंबे अपडेट साइकल ऑफर करते हैं, पोको इस मामले में थोड़ा पीछे रह गया है। यहाँ तक कि यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ भी नहीं आता, जो एक ब्रांड-न्यू डिवाइस के लिए एक अच्छा टच हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले Vivo V30 Pro पर फाडू डिस्काउंट, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo