Poco और Redmi ने हाल ही में भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। जहां Poco ने Poco M6 Pro को पेश किया है वहीं दूसरी कंपनी Redmi 12 5G को लेकर आई है। अगर आप एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इन दोनों के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहाँ हमने विस्तार से दोनों डिवाइसेज के बीच तुलना की है।
यह भी पढ़ें: इस दिन Reliance Jio AGM 2023 में होंगी ये बड़ी घोषणाएं, कंपनी के पहले 5G फोन से उठेगा पर्दा
Poco M6 Pro स्मार्टफोन 6.79-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। दूसरी ओर Redmi 12 5G में भी 6.79-इंच FHD + डिस्प्ले मिल रही है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है, लेकिन यह 550 निट्स ब्राइटनेस के मामले में पोको फोन से आगे है।
अब बात करें परफॉरमेंस की तो दोनों ही स्मार्टफोंस एक जैसे स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस हैं जिन्हें एड्रीनो GPU के साथ पेयर किया गया है। लेकिन मेमोरी ऑप्शंस के मामले में ये दोनों एक-दूसरे से थोड़े अलग हैं। जहां Poco M6 Pro में 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, वहीं Redmi 12 में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा दोनों ही डिवाइसेज लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Poco M6 Pro 5G और Redmi 12 5G दोनों में f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिल रहे हैं जिनके साथ ही LED फ्लैश भी दिए गए हैं। कैमरा मोड्स की बात करें तो इनमें आपको फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, गूगल लेंस और HDR आदि जैसे काफी मोड्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोंस का वीडियो रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट भी बिल्कुल एक जैसा है। यह कैमरा 30fps पर 1080 x 720 पिक्सल वीडियोज़ शूट कर सकता है। वहीं फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो दोनों हैंडसेट्स f/2.0 अपर्चर वाला 8MP सेल्फी कैमरा ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में तहलका मचाने आया Samsung Galaxy F34 5G, अब एक ही शॉट में ले सकेंगे 4 – 4 फोटोज और वीडियोज़
आखिर में फोंस को पूरे दिन इस्तेमाल करने के लिए इनमें 5000mAh की बैटरी शामिल की गई हैं जो 18W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती हैं। इन डिवाइसेज के अतिरिक्त फीचर्स में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट, IP53 रेटिंग 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 और IR ब्लास्टर आदि शामिल हैं।
Poco M6 Pro 5G को दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें से 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर Redmi 12 5G तीन वेरिएंट्स में आता है और इसके 4GB + 128GB शुरुआती मॉडल की कीमत 10,999 रुपए है, वहीं 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वर्जन क्रमश: 12,499 रुपए और 14,999 रुपए में आते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Freedom Festival 2023 में प्रीमियम स्मार्टफोंस पर तगड़े डिस्काउंट, ऑफर्स देख खरीदने दौड़ पड़ेंगे आप
इस तुलना से हमें साफ पता चलता है कि इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच बहुत ही कम अंतर है। साथ ही दोनों की कीमतें भी लगभग एक जैसी हैं। लेकिन स्टोरेज के आधार पर Redmi 12 5G बेहतर नजर आ रहा है क्योंकि पोको में आपको केवल 64GB स्टोरेज के लिए 10,999 रुपए देने होंगे, जबकि रेडमी फोन में इसी कीमत पर आपको 128GB स्टोरेज मिलेगी।