50MP AI कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया बजट फोन Poco M6 Pro 5G, ये खसियतें बना देंगी दीवाना!
Poco भारतीय बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आ गया है जिसका नाम Poco M6 Pro 5G है।
कंपनी ने Poco M6 Pro 5G को 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
Poco M6 Pro 5G फोन 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Poco भारतीय बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आ गया है जिसका नाम Poco M6 Pro 5G है। यह स्मार्टफोन IP53 प्रोटेक्शन और और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट के साथ आता है जो इसके फीचर्स को एन्हांस करते हैं। इसे 9 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। चलिए देखते हैं नए बजट स्मार्टफोन की कीमत और कुछ जरूरी डिटेल्स…
Poco M6 Pro 5G: डिस्प्ले
कंपनी ने Poco M6 Pro 5G को 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Sale में लगी है ऑफर्स की झड़ी! बेहद सस्ते मिल रहे ये दमदार Laptops
Poco M6 Pro 5G: परफॉरमेंस
अब बात करें परफॉरमेंस की, तो Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। यह इस सेगमेंट का शक्तिशाली प्रोसेसर है जो कि एक अच्छी बात है। इस डिवाइस ने AnTuTu में लगभग 4,37,000 स्कोर प्राप्त किए हैं। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है जिसे 6GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco M6 Pro 5G: सॉफ्टवेयर
Poco M6 Pro 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करता है और कंपनी ने इसमें 2 बड़े OS अपग्रेड्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
Poco M6 Pro 5G: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Poco M6 Pro में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल AI सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर एक होल पंच कटआउट के अंदर 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung, Panasonic जैसे बेस्ट ब्रांडेड ACs पर धमाका छूट, देखें टॉप डील्स
Poco M6 Pro 5G: बैटरी
Poco M6 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो USB Type-C केबल के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड पर चार्ज होती है।
Poco M6 Pro 5G: कीमत और उपलब्धता
Poco M6 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर्स की बात तो हो गई, अब अगर आप इस किफायती और शक्तिशाली स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप इसे पोको के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। वैसे तो यह हैंडसेट 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ है लेकिन 1000 रुपए के लॉन्च डिस्काउंट के साथ इसे 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Poco M6 Pro 5G पूरी तरह एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है। इस डिवाइस के बारे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें आपको कीमत के आधार पर ज्यादा बेहतर फायदे मिल रहे हैं। हमें कॉमेंट्स में बताएं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं?
यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale 2023: TWS Earphones पर ब्लॉकबस्टर डील्स, देखें ऑफर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile