Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: नए लॉन्च हुए दो 5G फोन, स्पेक्स और कीमत की तुलना में कौन जीत रहा बैटल?
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: पोको ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में Poco M6 Plus 5G के लॉन्च के साथ अपनी M-सीरीज स्मार्टफोन रेंज को और बढ़ा लिया है। इस बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपए से शुरू होती है और इसमें पीछे की तरफ Samsung ISOCELL HM6 सेंसर और एक 6.79 इंच की LCD स्क्रीन मिलती है। इसी बीच, ओप्पो ने भी भारत में अपने नए K12x 5G को पेश किया है, जिसकी कीमत पोको की तरह 15000 रुपए के अंदर है।
Oppo K12x, जिसकी कीमत 12,999 रुपए से शुरू होती है, इसे अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे मजबूत फोन बताया गया है, क्योंकि यह एक 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ आता है। चलिए देखते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स Poco M6 Plus और Oppo K12x की तुलना में कौन बेहतर साबित होता है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: डिस्प्ले
लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, ओप्पो फोन एक 6.67-इंच HD+ (1604 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले को ड्यूल-रीनफोर्स्ड पांडा ग्लास के साथ सुरक्षित किया गया है। यह स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: परफॉर्मेंस
M6 Plus एक स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडीशन) SoC लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसी के साथ आपको अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
इसकी तुलना में Oppo K12x एक 6nm प्रक्रिया पर निर्मित मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है और इसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज का साथ दिया गया है।
अब बात करें सॉफ्टवेयर की तो पोको डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है और इसे दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाले हैं। इसी बीच, ओप्पो ने अपने फोन को एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 14 के साथ पेश किया है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए Poco M6 Plus एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट ऑफर करता है जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट के साथ 108MP मेन सेंसर और एक 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके बाद Oppo K12x 5G भी भी पीछे की तरफ दो कैमरे मिलते हैं जिनमें से एक 32MP प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP सेंसर है।
फ्रन्ट कैमरा के मामले में पोको फोन सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 13MP शूटर ऑफर करता है, जबकि ओप्पो हैंडसेट में केवल 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: बैटरी और चार्जिंग
जहां तक बैटरी की बात है तो Poco M6 Plus एक 5030mAh की बैटरी से लैस है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में Oppo K12x एक 5100mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और यह 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो पोको से बेहतर है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: कनेक्टिविटी और अन्य
कनेक्टिविटी के मामले में पोको स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi और USB Type-C को सपोर्ट करता है। वहीं ओप्पो डिवाइस में 5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, GLONASS और USB Type-C के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल है।
सुरक्षा के लिए दोनों फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं। पोको फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP53-रेटेड है जबकि ओप्पो को IP54 रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा Oppo K12x हैंडसेट MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: प्राइस
अब आते हैं कीमत पर, तो Poco M6 Plus की कीमत भारत में 6GB + 128GB ऑप्शन के लिए 13,499 रुपए है, जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट 14,499 रुपए में आता है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर, Oppo K12x 5G की कीमत 6GB + 128GB ऑप्शन के लिए 12,999 रुपए से शुरू होती है और इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। यह फोन भी फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Poco M6 Plus Vs Oppo K12x: कौन है बेहतर?
वैसे तो ये दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने बजट प्राइस रेंज के अंदर आकर्षक फीचर्स ऑफर करते हैं। हालांकि, Poco M6 Plus 5G डिस्प्ले साइज़ और कैमरा रिज़ॉल्यूशन के मामले में बेहतर साबित होता है, जबकि Oppo K12x अपनी फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ खुद को अलग बनाता है।
The #POCOM6Plus5G Sale is Live!
— POCO India (@IndiaPOCO) August 5, 2024
Time to level up your tech game with speed and style.
Know More👉https://t.co/Udzyds0scG#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/04dTl7usjH
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile