नया नवेला Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन Redmi 13C 5G पर पड़ा भारी? देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना

नया नवेला Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन Redmi 13C 5G पर पड़ा भारी? देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना

Poco ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Poco M6 Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस ढेरों रोमांचक फीचर्स जैसे हाई-परफॉर्मिंग प्रोसेसर, 108MP कैमरा, प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन, बड़ी बैटरी और हेवी रैम के साथ आया है। कीमत के आधार पर अगर हम देखें तो बाजार में पहले से मौजूद Redmi 13C 5G के साथ इसकी तुलना की जा सकती है। इस तरह आज हम इनके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करके देखने वाले हैं कि कौन सा फोन बाजी मारता है। तो चलिए शुरू करते हैं!

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: डिजाइन

नया लॉन्च हुआ Poco M6 Plus प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक रिंग फ्लैश दिया गया है। सुरक्षा के लिए फोन में एक फास्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस को मिष्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP53 रेटिंग मिली है। आखिर में फोन के डायमेंशन 168.6mmx76.28mmx8.3mm और वज़न 205 ग्राम है।

वहीं दूसरी ओर रेडमी फोन में एक स्टारट्रेल डिजाइन दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ दो बड़े कैमरा रिंग और एक फ्लैश दिया है। फोन के दायें किनारे पर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं। यह हैंडसेट भी तीन कलर ऑप्शंस: स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल सिल्वर में आता है। इसकी मोटाई 8.09mm और वज़न 192 ग्राम है, यानि यह नए पोको फोन से हल्का है।

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: डिस्प्ले

नया पोको फोन 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 x 1080 FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आती है। यह स्क्रीन 91.20% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो को सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

इसके बाद Redmi 13C में पोको की तुलना में थोड़ी चोटी 6.74 इंच की डॉट ड्रॉप डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और DC डिमिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित किया गया है। कुल मिलाकर यह पोको की तुलना में थोड़ी पीछे है।

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: परफॉर्मेंस

अब बात करें परफॉर्मेंस की तो M6 Plus एक स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AI चिपसेट पर चलता है जो कि 4nm प्रक्रिया तकनीकी पर बना है। इस प्रोसेसर को A613 GPU और 6GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपर ओएस पर काम करता है।

इसी बीच, Redmi 13C मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है और इसे Arm Mali-G57 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह MIUI 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यानि यह फोन प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में भी पोको से आगे नहीं निकल पाया।

Redmi 13C 5G Comparison

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Poco M6 Plus एक AI ड्यूल कैमरा ऑफर करता है जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 108MP 3x इन-सेंसर ज़ूम कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। रियर कैमरा से 30fps पर 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके बाद सेल्फ़ी कैमरा एक 13MP फ्रन्ट सेंसर है जिसका अपर्चर f2.45 है और वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में यह बैक कैमरा जैसा ही है।

इसकी तुलना में रेडमी डिवाइस f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP AI मेन रियर कैमरा ऑफर करता है। इससे आप 30fps पर 1920 x 1080 FHD वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं और 1280 x 720 HD वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। अब बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो यह फोन केवल एक 5MP सेल्फ़ी कैमरा से लैस है। इसका मतलब है कि कैमरा विभाग में भी M6 Plus 5G ने Redmi 13C को पछाड़ दिया।

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: बैटरी

नया स्मार्टफोन एक 5030mAh बैटरी पर चलता है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 33W स्मार्ट चार्जिंग तकनीकी से फास्ट चार्ज किया जा सकता है। जबकि Redmi 13C एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और यह केवल 18W PD चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि पोको फोन में आपको इससे कहीं तेज चार्जिंग मिलती है। बता दें कि बॉक्स में आपको केवल 10W चार्जर दिया जाता है।

Poco M6 Plus 5G

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: कनेक्टिविटी

आखिर में Poco M6 Plus के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट, SA, 5GHz Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, सिंगल स्पीकर, 3.5mm जैक और अन्य शामिल हैं। दूसरी ओर Redmi 13C में ड्यूल सिम + माइक्रो SD सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन 5GHz तक Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस हैंडसेट में भी साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Poco M6 Plus 5G Vs Redmi 13C 5G: प्राइस

अब जहां तक कीमत की बात है, तो नया POCO M6 Plus का 6GB + 128GB बेस वेरिएंट 11,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरी ओर Redmi 13C 5G का 4GB + 128GB वेरिएंट 10,499 रुपए में आता है। जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11,999 रुआपे और 13,999 रुपए है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo