Poco M5 vs Infinix Note 12 Pro vs Vivo T1x: 15000 की कीमत में कौन सा फोन सबसे बेस्ट

Poco M5 vs Infinix Note 12 Pro vs Vivo T1x: 15000 की कीमत में कौन सा फोन सबसे बेस्ट
HIGHLIGHTS

Poco M5 स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिल रहा है।

इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है।

आइए जानते है कि आखिर 15 हजार की कीमत के अंदर POCO M5 VS Infinix Note 12 Pro और Vivo T1x में कौन सा सबसे बेहतर।

Poco M5 को आधिकारिक तौर पर Poco India के लेटेस्ट बजट फोन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Poco M5 Poco M4 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है, इसके अलावा यह इसी फोन का अनुसरण भी करता है और यह लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट पर काम करता है, इस प्रोसेसर को हमने Infinix Note 12 Pro में भी देखा है। चूंकि Poco M5 भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाला फोन है, इसमें सभी बुनियादी सुविधाएं हैं जिनकी आप इस प्राइस रेंज के फोन से उम्मीद कर सकते हैं। इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ एक प्रीमियम दिखने वाला डिज़ाइन है। यहां आप देख सकते है कि इस कीमत में यह फोन कैसे Infinix Note 12 Pro और Vivo T1x को टक्कर देता है। आइए जानते हैं कि आखिर इन तीनों ही फोन्स की कीमत क्या है और इनके फीचर कैसे हैं। 

POCO M5 कीमत 

POCO M5 की कीमत 4GB+64GB वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और 6GB+128GB मॉडल के लिए 14,499 रुपये है। फोन POCO येलो, आइसी ब्लू और पॉवर ब्लैक रंगों में आता है और इसकी सेल 13 सितंबर से शुरू होगी। Flipkart Big Billion Day सेल के एक हिस्से के रूप में, यूजर्स आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के कार्ड से फोन पर 1,500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ब्रांड 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन सुरक्षा भी दे रहा है।

Vivo T1x कीमत 

Vivo T1x के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 11,999, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 12,999 और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जा रहा है। 

Infinix Note 12 Pro कीमत 

Infinix Note 12 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है और फोन को व्हाइट, ब्लू व ग्रे कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। 

POCO M5 स्पेक्स और फीचर 

POCO M5 एक 6.58-इंच FHD + IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz स्मार्ट रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर और सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करता है। फोन MediaTek Helio G99 SoC द्वारा माली-G57 MC2 GPU के साथ संचालित है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तक पैक करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, हाई-रेस ऑडियो, वाइडवाइन एल 1 सर्टिफकेशन और एक लेदर फिनिश है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो, POCO M5 में बैक पर ट्रिपल-कैमरा ऐरे है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी ISOCELL JN1 सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर है। फोन का वजन 201 ग्राम है। 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है लेकिन कंपनी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर रही है।

Vivo T1x स्पेक्स और फीचर 

स्मार्टफोन को 8mm थिन बॉडी और 2.5D फ्लैट फ्रेम दिया गया है। डिवाइस में फ्लूइड 90Hz रिफ्रेश रेट की 6.58 इंच FHD+ इन सेल डिस्प्ले मिल रही है। ब्लू लाइट से प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस को आई प्रोटेक्शन मोड दिया गया है। 

वीवो टी1एक्स स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, एक 6एनएम ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ तक की घड़ी देता है और सभी मांग वाले कार्यों के लिए शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए 276k+ से अधिक के AnTuTu स्कोर के साथ आता है। स्मार्टफोन FunTouch OS 12 पर चलता है जो Android 11 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

vivo t1x

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो, Civo T1x में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ एक सक्षम डुअल कैमरा सेटअप है, जो हाई डेफिनिशन में शार्प इमेज कैप्चर करता है। पर्सनलाइज्ड पोर्ट्रेट मोड, एआई एडिटर, सुपर नाइट मोड और सुपर एचडीआर जैसी सॉफ्टवेयर सुविधाओं के साथ स्मार्टफोन के साथ असाधारण फोटोग्राफी का अनुभव करने के लिए रचनात्मक और तैयार हो जाता है।

स्मार्टफोन में VEG टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी है जो एक पावर-सेविंग इंजन है जो स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाता है और ओवरचार्जिंग या फुल चार्ज होने के बाद भी इसे खराब होने से बचाता है। इसके अलावा, यह रिवर्स चार्जिंग क्षमताओं के साथ 18W फास्टचार्ज तकनीक का समर्थन करता है जो स्मार्टफोन को विवो या किसी अन्य डिवाइस के लिए पावर बैंक के रूप में कार्य करने की अनुमति देता है।

Infinix Note 12 Pro स्पेक्स और फीचर 

Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। G99 SoC को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी मैक्समम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ग्राफिक्स का काम Arm Mali G57 GPU संभाल रहा है। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिवाइस को 256GB स्टॉरिज दिया गया है। 

infinix note 12 pro

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का मुख्य कैमरा, डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस मिल रहा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिल रही है। फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आए XOS 10.6 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में 5GB वर्चुअल रैम, 4D वाइब्रैशन, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सि पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, और ब्लूटूथ सपोर्ट मिल रहा है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo