POCO M4 Pro 5G की इस फोन से चल रही है कड़ी भिड़ंत, देखें कौन है बेहतर

POCO M4 Pro 5G की इस फोन से चल रही है कड़ी भिड़ंत, देखें कौन है बेहतर
HIGHLIGHTS

POCO M4 Pro 5G की तुलना Vivo T1 5G से

देखें पोको और विवो की नई पेशकश में कौन-सा फोन है बेहतर

Rs 16,999 है POCO M4 Pro 5G की कीमत (Price)

हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता पोको (POCO) ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च (mid-range smartphone launch) किया था जिसे भारत (India) में सेल (sale) के लिए भी लाया जा चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत (price) Rs 16,999 रखी गई है। अगर इस फोन की तुलना (comparison) की बात करें तो डिवाइस के की सीधी टक्कर Vivo T1 5G से चल रही है जो कि Vivo का नया 5G फोन (new 5g phone) है। अगर आप एक नया फोन (new phone) खरीदना चाह रहे हैं तो दोनों फोंस के स्पेक्स पर एक नज़र डाल लें और खुद समझें कि आपकी ज़रूरत के हिसाब से किस फोन को खरीदना सही होगा।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं ये मूवी और सीरीज, इस वीकेंड उठा सकते हैं इनका मज़ा

Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G: Display

Poco M4 Pro 5G को भारत में 6.6-इंच FHD + डॉट डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर सरगम के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो (Vivo) टी1 (T1) 5जी (5G) में 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी दिया जा रहा है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

poco m4 pro

Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G: OS

POCO का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 की लेयर के साथ लॉन्च किया गया है। बात करें Vivo T1 5G की तो यह एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित Funtouch 12 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka,1st T20I Match: यहाँ चल रही है दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर, ऑनलाइन उठायें मज़ा

Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G: Processor

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही फोन में आपको 8GB तक LPDDR4X रैम भी मिल रही है। Vivo के इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यहां से खरीदें 

Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G: Camera

Poco M4 Pro 5G के बैक पर एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है, यानि फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर भी मिल रहा है। Vivo T1 में फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। हालांकि सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में सुपर नाइट मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड फीचर भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 30 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 60MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ उड़ा दिया गर्दा

Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G: Battery and Connectivity

Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और बहुत कुछ के साथ 5G कनेक्टिविटी भी मौजूद है। Vivo के फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए आपको 5जी (5G), 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी जैसे विकल्प मिलेंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo