Poco ने आज ही अपना लेटेस्ट बजट फोन भारतीय बाजार में पेश किया है। जिस नए डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वह C51 मॉडल है जो किफायती कीमत के बावजूद भी कुछ खास स्पेक्स ऑफर करता है। तो आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।
POCO C51 में एक 6.52 इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है।
इसे भी देखें: Apple iPhone 11 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ऑफर
इस बजट ग्रेड हैंडसेट के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G36 SoC है जो हीलिओ G35 चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इस प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे बाद में वर्चुअल रैम के जरिए 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर चलता है और इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने का वादा किया गया है।
फोन के फ्रन्ट पर वॉटरड्रॉप नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर है, जबकि पीछे की तरफ टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक छोटे मॉड्यूल में एक 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेन्सर के साथ सेकेंडरी डेप्थ सेन्सर मिलता है।
इसे भी देखें: इस महीने ग्लोबल बाजार में लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra, चार कैमरा के साथ मिलेगा जबरदस्त फोटोग्राफी
POCO C51 में एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो सिर्फ स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य खास फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।
C51 को दो रंगों पॉवर ब्लैक और रॉयल ब्लू में सेल किया जाएगा। डिवाइस 4GB + 64GB के सिंगल स्टोरेज कन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसकी सेल 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर 8,499 INR में शुरू होगी।
इसे भी देखें: Google Pixel 7 को खरीदें 7000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ, एक्सचेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ता