POCO F6 VS Realme GT 6T: आप किस फोन को चुनेंगे?

Updated on 05-Jun-2024

POCO और Realme की ओर से कुछ समय पहले ही बाजार में अपने नए मिड-रेंज Mobile Phones उतारे थे। हमने POCO F6 को स्नैपड्रैगन 8 Series के साथ लॉन्च किया गया हालांकि Realme GT 6T में स्नैपड्रैगन 7 Series प्रिकेससोर मिलता है। दोनों ही प्रोसेसर एक जैसे ही हैं, और दोनों की बनावट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से मेल खाती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स के स्पेक्स भी एक जैसे ही हैं। इन दोनों का कैमरा और स्क्रीन भी बेहद ही मेल खाते हैं।

अब इस तरह के फोन्स को देखकर और इनके स्पेक्स और फीचर देखकर कहीं न कहीं लोग परेशानी में पड़ जाते हैं कि आखिर किस फोन को अपने लिए चुना जाए। ऐसी स्थिति में हम आपको मदद करने के लिए आ पहुंचे हैं। असल में यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना को देखने वाले हैं। यहाँ इस तुलना को देखकर आप जान सकते है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। आइए इस तुलना को देखकर पता लगाते हैं कि आखिर आप किस फोन को लेकर ज्यादा खुश रह सकते हैं।

POCO F6 VS Realme GT 6T डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

POCO F6 स्मार्टफओहन में एक बेहतरीन और आसान सा डिजाइन मिलता है, इस फोन में एक देखने लायक कैमरा डिजाइन है। इसके अलावा Realme GT 6T में भी आपको एक सुन्दर डिजाइन मिलता है। दोनों ही फोन्स अलग अलग तरह के ग्राहकों को रिझा सकते हैं। इसके अलावा POCO F6 में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इतना ही नहीं फोन में गोरिला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन मिलता है, यह स्क्रीन 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Realme GT 6T की बात करें तो इसमें आपको कुछ बड़ी 6.78-इंच की LTPO Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें आपको 6000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यह अभी तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले है। इस फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

POCO F6 VS Realme GT 6T कैमरा की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इसके अलावा Realme GT 6T की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा और एक 8MP का Sony IMX355 सेन्सर मिलता है। दोनों ही फोन्स के मेन कैमरा OIS और 4K सपोर्ट भी मिलता है।

दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसी कैमरा परफॉरमेंस मिलती है। POCO फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, इसके अलावा POCO फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। Realme GT 6T में एक 2x सेल्फ़ी पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है, जो इसका एक प्लस पॉइंट कहा जा सकता है।

POCO F6 VS Realme GT 6T परफॉरमेंस की तुलना

अगर परफॉरमेंस की बात करें तो POCO F6 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा Realme GT 6T में एक स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। आप अब सोच रहे होंगे कि दोनों के प्रोसेसर में तो काफी अंतर है एक प्रोसेसर एक अपर मिड-रेंज प्रोसेसर है, हालांकि दूसरे को एक मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ लॉन्च भी नहीं किया गया है। यहाँ ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों ही प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के ही ढांचे पर निर्मित हैं। इसका मतलब है कि दोनों ही परफॉरमेंस पेपर्स पर लगभग लगभग एक जैसी ही कही जा सकती है।

असल में, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अगर आप दोनों फोन्स को इस्तेमाल करके देखते हैं तो आपको परफॉरमेंस में ज्यादा अंतर नहीं मिलने वाला है। दोनों ही गेमिंग के लिए भी बढ़िया हैं, इसके अलावा दोनों में ही आपको 90 FPS भी मिलता है। आप इनमें PUBG Mobile भी खेल सकते हैं। ऐसे में अगर आप बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स ने सिंगल कोर में 1800 का नंबर पार किया है, इसके अलावा मल्टीकोर में दोनों ने ही 4500 के आसपास का स्कोर हासिल किया है। हालांकि इसके बाद भी हम यह कह सकते है कि कहीं न कहीं स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 एक बेहतरीन प्रोसेसर है।

POCO F6 VS Realme GT 6T बैटरी की तुलना

Realme GT 6T स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इतना ही नहीं, POCO F6 में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। हालांकि Realme GT 6T में LTPO डिस्प्ले है, इसका मतलब है कि इसमें आपको कुछ ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिल मिलती है।

प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3Snapdragon 7+ Gen 3
डिस्प्ले6.67-इंच AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus6.78-इंच LTPO Curved AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus 2
रैम और स्टोरेजकई रैम और स्टॉरिज मॉडलकई रैम और स्टॉरिज मॉडल
प्रमुख कैमराडुअल कैमरा: 50MP Sony IMX882 (मेन), 8MP Sony IMX355 (अल्ट्रावाइड)डुअल कैमरा: 50MP Sony LYT-600 (मेन), 8MP Sony IMX355 (अल्ट्रावाइड)
सेल्फी कैमरा20MP सेल्फी कैमरा32MP 2x सेल्फी पोर्ट्रेट कैमरा
बैटरी5000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग5500mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, HyperOSAndroid 14, Realme UI
अन्य फीचर्स2400 निट्स ब्राइटनेस6000 निट्स ब्राइटनेस, LTPO डिस्प्ले

अब अगर OS आदि की बात करें तो दोनों ही फोन्स को Android 14 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि POCO F6 में HyperOS का सपोर्ट मिलता है, हालांकि Realme GT 6T में आपको Realme UI का सपोर्ट मिलता है। दोनों में ही आपको कुछ ब्लोटवेयर मिलने वाले हैं।

POCO F6 VS Realme GT 6T में से कौन सा फोन खरीदना चाहिए

अगर गेमिंग की बात करें तो दोनों ही फोन्स में यह की जा सकती है, हालांकि, जब भी परफॉरमेंस की बात आती है तो Realme GT 6T स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन अनुभव मिलता है, हालांकि आपको काफी ब्लोटवेयर भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा Realme फोन में भी आपको अच्छे खासे फीचर मिलते हैं। इसका सॉफ्टवेयर भी बेहतर है। इसमें आपको बढ़िया बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :