तगड़े डिस्काउंट में खरीदें POCO का ये फोन, पहली बार मिल रहा इस आकर्षक प्राइस में… देखें Realme के इस फोन से तुलना

Updated on 03-Oct-2024

POCO F6 को एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इस फोन को 30,000 रुपये के अंदर एक अच्छे खासे फोन का खिताब भी हासिल है। हालांकि, इस समय यह फोन आपको आकर्षक डिस्काउंट के साथ Flipkart पर खरीदने के लिए मिल रहा है। आप फोन को इस समय 25000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इस प्राइस के साथ यह एक आकर्षक डील बन जाती है। आइए जानते है कि आखिर POCO F6 पर मिल रही यह डील कैसी है, और आपको यह कैसे मिल रही है। यहाँ आप Realme GT 6T के साथ POCO F6 की तुलना भी देख सकते हैं।

POCO F6 स्मार्टफोन की Flipkart पर कीमत गिरी धड़ाम से…

POCO F6 स्मार्टफोन को इस समय आप Flipkart Big Billion Days Sale में 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन का लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस प्राइस में फोन को आप 256GB मॉडल में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है। आप इसे सीधे Flipkart पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आइए अब POCO F6 के साथ Realme GT 6T की तुलना देखते हैं। यह तुलना देखकर आपको यह अंदाजा हो जाने वाला है कि इस प्राइस में आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।

POCO F6 VS Realme GT 6T: डिस्प्ले और डिजाइन

डिजाइन:

  • POCO F6: आकर्षक और आसान डिजाइन, विशेष कैमरा डिजाइन।
  • Realme GT 6T: सुंदर डिजाइन, अलग-अलग ग्राहकों को रिझाने की क्षमता।

डिस्प्ले:

POCO F6:

  • 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • 1.5K रेजोल्यूशन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन
  • 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस

Realme GT 6T:

  • 6.78-इंच LTPO Curved AMOLED डिस्प्ले
  • 1.5K रेजोल्यूशन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन
  • 6000 निट्स की ब्राइटनेस (सबसे ब्राइट डिस्प्ले)

POCO F6 VS Realme GT 6T: कैमरा

कैमरा सेटअप:

POCO F6:

  • 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा
  • 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा
  • 20MP सेल्फी कैमरा

Realme GT 6T:

  • 50MP Sony LYT-600 मेन कैमरा
  • 8MP Sony IMX355 सेंसर
  • 32MP सेल्फी पोर्ट्रेट कैमरा (प्लस पॉइंट)

फीचर्स:

  • दोनों फोन्स में मेन कैमरा OIS और 4K सपोर्ट।
  • कैमरा परफॉरमेंस लगभग समान।

POCO F6 VS Realme GT 6T: परफॉरमेंस

प्रोसेसर:

  • POCO F6: स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
  • Realme GT 6T: स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3

परफॉरमेंस:

  • दोनों फोन्स में समान परफॉरमेंस।
  • गेमिंग के लिए बेहतर प्रदर्शन, 90 FPS सपोर्ट।

POCO F6 VS Realme GT 6T: बैटरी

बैटरी:

  • POCO F6: 5000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग।
  • Realme GT 6T: 5500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, LTPO डिस्प्ले (बेहतर बैटरी लाइफ)।
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :