POCO F6 को एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इस फोन को 30,000 रुपये के अंदर एक अच्छे खासे फोन का खिताब भी हासिल है। हालांकि, इस समय यह फोन आपको आकर्षक डिस्काउंट के साथ Flipkart पर खरीदने के लिए मिल रहा है। आप फोन को इस समय 25000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इस प्राइस के साथ यह एक आकर्षक डील बन जाती है। आइए जानते है कि आखिर POCO F6 पर मिल रही यह डील कैसी है, और आपको यह कैसे मिल रही है। यहाँ आप Realme GT 6T के साथ POCO F6 की तुलना भी देख सकते हैं।
POCO F6 स्मार्टफोन की Flipkart पर कीमत गिरी धड़ाम से…
POCO F6 स्मार्टफोन को इस समय आप Flipkart Big Billion Days Sale में 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन का लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस प्राइस में फोन को आप 256GB मॉडल में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है। आप इसे सीधे Flipkart पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आइए अब POCO F6 के साथ Realme GT 6T की तुलना देखते हैं। यह तुलना देखकर आपको यह अंदाजा हो जाने वाला है कि इस प्राइस में आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।
POCO F6 VS Realme GT 6T: डिस्प्ले और डिजाइन
डिजाइन:
POCO F6: आकर्षक और आसान डिजाइन, विशेष कैमरा डिजाइन।
Realme GT 6T: सुंदर डिजाइन, अलग-अलग ग्राहकों को रिझाने की क्षमता।