POCO F6 VS POCO F6 Pro: एक कंपनी के दो फोन्स की भीड़न्त, देखें किस में कितना दम

Updated on 04-Jun-2024
HIGHLIGHTS

POCO F6 और POCO F6 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स बेहतरीन है।

इनमें से कौन से फोन को 30000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले फोन के तौर पर खरीदा जा सकता है?

आप इन दोनों में कौन से फोन को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

POCO की ओर से ऐसा देखा गया है कि वह परफॉरमेंस के मामले में अपने मोबाइल फोन्स में कुछ न कुछ ऑफर करता ही रहता है, जिसे फोन की परफॉरमेंस बेहतर होती हैं। हमने देखा है कि कंपनी ने अपने F-Series और X-Series के फोन्स को इसी कारण बाजार में लाया है क्योंकि कंपनी परफॉरमेंस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहती है। हालांकि, कंपनी की इन दोनों ही सीरीज में लोगों के मन में अपनी जगह बनाई है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि F-Series के POCO F6 और Poco F6 Pro ने ज्यादा ही सुर्खियां बटोरी हैं।

अगर आप एक मिड-रेंज हाई-परफॉरमेंस देने वाले फोन की तलाश में हैं तो आप जाहीर तौर पर इन फोन्स के साथ जा सकते हैं। हम आपकी ज्यादा मदद करने के लिए इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, जिससे आपको ज्यादा बेहतरीन तरीके से पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके लिए इन दोनों भाइयों में कौन सा फोन ज्यादा ज्यादा वैल्यू के साथ आ सकता है। आइए इस तुलना की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए।

POCO F6 VS POC F6 Pro डिस्प्ले की तुलना

POCO X6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले आपको 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है, इसके अलावा इसमें ब्राइटनेस 1800 निट्स की है। इसके अलावा POC F6 को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस फोन में एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

हालांकि ब्राइटनेस के मामले में यह फोन POCO F6 Pro की 1800 निट्स की ब्राइटनेस से ज्यादा 2400 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है। ऐसे में आप देख सकते हैं कि नया लॉन्च ज्यादा बेहतरीन डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है, हालांकि दोनों ही डिस्प्ले एक जैसी हैं लेकिन ब्राइटनेस के मामले में POCO F6 बाजी मार लेता है।

POCO F6 VS POC F6 Pro परफॉरमेंस की तुलना

जहां तक परफॉरमेंस की बात है तो आपको बताते हैं कि POCO F6 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा POCO F6 को इंडिया में POCO का पहला ऐसा फोन कहा जा रहा है कि जो Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है।

दोनों ही फोन्स में आपको 8GB/12GB रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के मामले में भी कहीं न कहीं आप देख सकते है कि POCO F6 आगे निकल् जाता है। हालांकि आमतौर पर देखा जाए तो दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसी परफॉरमेंस आपको मिलने वाली है।

POCO F6 VS POC F6 Pro कैमरा की तुलना

यहाँ आपको पहले POCO F6 के कैमरा के बारे में बताते हैं, इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा POCO F6 Pro की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

इस फोन में एक 64MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रन्ट कैमरा की बात करें POCO F6 में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, हालांकि POCO F6 Pro में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। कैमरा के मामले में देखते हैं तो ट्रिपल कैमरा के साथ POCO F6 Pro बाजी मार लेता है, हालांकि POCO F6 में आपको एक बेहतर सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

CategoryPOCO F6POCO F6 Pro
Display6.67-inch 1.5K AMOLED, 120Hz, 2400 nits brightness6.67-inch 1.5K AMOLED, 120Hz, 1800 nits brightness
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3MediaTek Dimensity 8300 Ultra
RAM8GB / 12GB8GB / 12GB
StorageUp to 512GBUp to 512GB
Rear Camera50MP + 8MP64MP + 8MP + 2MP
Front Camera20MP16MP
Battery5000mAh, 90W charging5000mAh, 67W charging
PriceStarting at ₹29,999Starting at ₹26,999

POCO F6 VS POC F6 Pro बैटरी की तुलना

यहाँ दोनों ही फोन्स एक जैसी बैटरी से लैस दिखाई देते हैं। इन दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि दोनों की ही चार्जिंग क्षमता अलग अलग है। POCO F6 स्मार्टफोन 90W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा POCO X6 Pro स्मार्टफोन में आपको 67W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।

यहाँ आपने देखा कि दोनों फोन्स एक जैसी बैटरी से लैस हैं लेकिन इसके बाद भी कंपनी में दोनों में कुछ अंतर के लिए बैटरी चार्जिंग क्षमता में बदलाव कर दिए हैं। अब अगर इसे देखें तो POCO यहाँ अपनी 90W की चार्जिंग क्षमता के साथ आगे निकल रहा है।

POCO F6 VS POC F6 Pro प्राइस की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत के स्मार्टफोन बाजार में 29999 रुपये से होती है, हालांकि POCO F6 Pro को केवल और केवल 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। अब यहाँ आप खुद ही यह अंदाजा लगा सकते है कि आखिर किस कीमत में आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर फीचर और स्पेक्स ऑफर करता है।

इसके आगे मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। आपने दोनों ही फोन्स की कीमत और स्पेक्स को विस्तार से देखा है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :