Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: दो मिड-रेंजर्स के बीच तगड़ा बैटल, कौन बनेगा विजेता?
शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने एक ने मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco F6 5G के लॉन्च के साथ अपनी F-सीरीज को बढ़ा लिया है।
29,999 रुपए की कीमत से शुरू होने वाला यह स्मार्टफोन Carl Pei के इनोवेटिव वेंचर Nothing को टक्कर देता है।
आइए देखते हैं इन दोनों डिवाइसेज की तुलना, जिससे आपको यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि कौन आपकी जरूरतों के लिए बेहतर है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: क्या आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं? शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco F6 5G के लॉन्च के साथ अपनी F-सीरीज को बढ़ा लिया है। इस हैंडसेट में एक AMOLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन चिपसेट, ड्यूल कैमरा सेटअप और 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। 29,999 रुपए की कीमत से शुरू होने वाला यह स्मार्टफोन Carl Pei के इनोवेटिव वेंचर Nothing को टक्कर देता है जिसने इस साल की शुरुआत में एक मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को लॉन्च किया था।
Phone 2a में भी एक AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट मिलता है। ये फोन्स प्रतिस्पर्धी कीमतों में आकर्षक स्पेक्स और फीचर्स का वादा करते हैं। आइए देखते हैं इन दोनों डिवाइसेज की तुलना, जिससे आपको यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि कौन आपकी जरूरतों के लिए बेहतर है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: प्राइस
सबसे पहले बात करें कीमत की तो पोको का लेटेस्ट स्मार्टफोन 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए में आया है, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: 31,999 रुपए और 33,999 रुपए है। इसी बीच, नथिंग फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है, तो वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वर्जन क्रमश: 25,999 रुपए और 27,999 रुपए में आते हैं।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: डिजाइन
पोको स्मार्टफोन 7.8mm मोटा है और इसका वज़न 179 ग्राम है। इसे ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। वहीं दूसरी ओर नथिंग फोन प्लास्टिक फ्रेम और ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है। यह गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: डिस्प्ले
नए पोको फोन में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विज़न ऑफर करती है। इसके अलावा Phone 2a एक 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 30-120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 10-बिट कलर डेप्थ का सपोर्ट मिलता है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: Specifications Comparison
Feature | Poco F6 5G | Nothing Phone 2a |
---|---|---|
Design | 7.8mm thick, 179 grams, Black and Titanium color options, IP64 rating, Corning Gorilla Glass Victus | Plastic frame, Transparent back, Gorilla Glass 5 |
Display | 6.67-inch 1.5K AMOLED, 2400 nits peak brightness, 120Hz refresh rate, 240Hz touch sampling rate, HDR10+, Dolby Vision | 6.7-inch Flexible AMOLED, 1300 nits peak brightness, 30-120Hz refresh rate, 240Hz touch sampling rate, 10-bit color depth |
Processor and OS | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Android 14, HyperOS | MediaTek Dimensity 7200, Android 14, NothingOS 2.5 |
Battery | 5500mAh, 90W fast charging, 120W charger in the box | 5000mAh, 45W fast charging |
Camera | 50MP OIS primary, 8MP ultra-wide, 20MP front camera | 50MP OIS dual camera system, 32MP front camera |
Connectivity and Features | NFC, dual SIM 5G, dual stereo speakers, Dolby Atmos, Magic Erase, AI Bokeh, AON gestures | Dual SIM 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, dual stereo speakers, two HD microphones, Glyph Interface, Glyph Composer |
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: परफॉर्मेंस और OS
इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो Poco F6 हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसकी तुलना में नथिंग फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों डिवाइसेज एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं, लेकिन पोको फोन HyperOS और नथिंग फोन NothingOS 2.5 के साथ आता है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: बैटरी
पोको ने अपने हैंडसेट को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5500mAh की बैटरी लगाई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में आपको 120W चार्जर मिलता है। इसी बीच Phone 2a एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Poco F6 एक 50MP OIS प्राइमरी रियर कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करता है। वहीं दूसरी ओर Phone 2a में भी एक 50MP OIS ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलता है। जहां तक फ्रन्ट कैमरा की बात है तो पोको हैंडसेट में सेल्फ़ी लेने 20MP का कैमरा दिया गया है, जबकि नथिंग के पास एक 32MP का सेल्फ़ी शूटर है।
Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: कनेक्टिविटी और खास फीचर्स
आखिर में पोको फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में NFC और ड्यूल सिम 5G शामिल हैं। इसके अलावा डिवाइस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है। दूसरी ओर नथिंग फोन ड्यूल सिम 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और NFC सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में भी ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और साथ ही दो HD माइक्रोफोन्स भी मिलते हैं।
खास फीचर्स की बात करें तो पोको ने अपने स्मार्टफोन में मैजिक इरेज़, AI बोकेह जैसे AI फीचर्स और AON जेस्चर्स शामिल किए हैं। वहीं नथिंग फोन के बैक पर कस्टमाइज़ की जा सकने वाली LED स्ट्राइप्स के साथ ग्लिफ इंटरफेस और ग्लिफ कम्पोज़र दिया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile