120W फास्ट चार्जिंग के साथ Poco F6 5G भारत में लॉन्च, Realme से OnePlus तक ये फोन्स देते हैं कांटे की टक्कर

Updated on 24-May-2024
HIGHLIGHTS

पोको ने भारत में नया नवेला Poco F6 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंजर है।

लेकिन इसे खरीदने से पहले समान प्राइस रेंज में इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स जरूर देख लें।

Poco F6 5G Alternatives: पोको ने भारत में नया नवेला Poco F6 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंजर है। लेकिन इसे खरीदने से पहले समान प्राइस रेंज में इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स जरूर देख लें। चलिए सबसे पहले Poco F6 5G के स्पेक्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं और फिर इसके 5 प्रतिस्पर्धियों को देखेंगे।

Poco F6 5G Specs

यह फोन 6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें एक 50MP ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम और 20MP सेल्फ़ी स्नैपर मिलता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह एंड्रॉइड 14 OS और HyperOS पर चलता है।

Poco F6 5G Price

पोको के इस नए डिवाइस की कीमत 8/256GB के लिए 29,999 रुपए, 12/256GB के लिए 31,999 रुपए और 12/512GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपए रखी गई है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ यह हैंडसेट आपको क्रमश: 25,999 रुपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में पड़ेगा। ये रहे इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स:

यह भी पढ़ें: Neha Sharma की Illegal 3 इस दिन OTT पर देगी दस्तक, इस बार किन रहस्यों से पर्दा उठाएंगी निहारिका सिंह? देखें ट्रेलर

1. Realme GT 6T

Realme GT 6T भारतीय बाजार में एक और लेटेस्ट फोन है जिसे आप बिना ऑफर्स के 30,999 रुपए में और ऑफर्स के साथ 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें एक 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50 ड्यूल कैमरा सिस्टम और स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 और Realme UI पर काम करता है।

2. Motorola Edge 50 Pro

मोटोरोला का Edge 50 Pro एक कैमरा-सेन्ट्रिक फोन है जिसे आप Poco F6 की जगह खरीद सकते हैं। यह 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले और एक डेडिकेटेड टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 50MP ट्रिपल कैमरे ऑफर करता है। फोन को पॉवर देने वाला एक स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा यह डिवाइस भी एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

3. IQOO Neo 9 Pro

IQOO Neo 9 Pro भी एक अच्छा ऑल्टरनेटिव है जो 34,999 रुपए में आता है। हालांकि, इसे बैंक ऑफर्स के सातह 32,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 50MP ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है। साथ ही एक 5160mAh बैटरी फोन को पॉवर देती है और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: गेमिंग का नया बादशाह! 12GB RAM वाला Poco F6 5G भारत में लॉन्च, जानिए प्राइस और टॉप फीचर्स

4. Vivo V30 5G

Vivo V30 की शुरुआती कीमत भी 30,999 रुपए है। यह 6.78-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 5100mAh बैटरी मिलती है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आखिर में सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

5. OnePlus 12R

अगर आप Poco F6 का एक ज्यादा हाई-वेरिएंट चाहते हैं, तो आप बैंक ऑफर्स के सातह 37,999 रुपए में OnePlus 12R को खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट में भी एक 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इसमें 5500mAh बैटरी शामिल है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में यह हैंडसेट OxygenOS पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :