Poco F5 Vs Poco F5 Pro: आज लॉन्च हो रही ये धमाका स्मार्टफोन सीरीज, देखें कौन से फोन में कितना है दम

Poco F5 Vs Poco F5 Pro: आज लॉन्च हो रही ये धमाका स्मार्टफोन सीरीज, देखें कौन से फोन में कितना है दम
HIGHLIGHTS

Poco F5 series आज शाम 5:30 बजे (IST) लॉन्च हो रही है

सीरीज के दोनों फोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप्स से लैस हैं लेकिन इनके टायर्स अलग हैं

यहाँ हम इन दोनों के बीच तुलना करेंगे और देखें कि ये दोनों एक-दूसरे से कैसे अलग हैं

Poco F5 series को 9 मई यानि आज शाम 5:30 बजे (IST) भारत में और ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, घोषणा से पहले ही Poco UAE ने खुलासा कर दिया है और इसलिए हमें Poco F5 और Poco F5 Pro के बीच मुख्य अंतर पता चल चुके हैं। यहाँ हम इन दोनों की तुलना करेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको Poco F5 के भारतीय ऑनलाइन लॉन्च इवेंट का YouTube लाइवस्ट्रीम लिंक दे रहे हैं: 

Poco F5 Pro vs Poco F5 comparison

1. Poco F5 Pro एक 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर चलता है जबकि Poco F5 एक 4nm स्नैपडरैगन 7+ जेन 2 SoC के साथ आता है। 

2. Poco F5 Pro में 6.67-इंच AMOLED पैनल के साथ 3200 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 526 ppi, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। 

इसी बीच, Poco F5 में भी समान 6.67-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन है लेकिन इसका रिज़ॉल्यूशन 1080p है। 

Poco F5 Pro

3. Poco F5 Pro का मेन कैमरा एक 64MP ओमनीविजन OV64B सेंसर है जिसे 8MP अल्ट्रावाइड (120° FoV) और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ जोड़ा गया है। खास बात यह है कि इसमें OIS और EIS दोनों का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16MP का सेल्फ़ी स्नैपर मिल रहा है। 

वहीं दूसरी ओर, Poco F5 को भी 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (OIS+EIS के साथ ) और 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

Poco F5 Pro

4. Poco ने F5 Pro को 5,160mAh बैटरी से लैस किया है जबकि वनीला F5 में 5000mAh बैटरी मिलेगी। दोनों ही 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Pro मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी मिलती है।  

5.  फोंस में इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo