Poco F5 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। F-सीरीज का फोन होने के नाते इसकी परफॉरमेंस पर काफी ध्यान दिया गया है। यह भारत में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 के साथ आने वाला पहला फोन है जो कि Poco F4 के स्नैपड्रैगन 870 पर एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है। इसलिए आज हम Poco F5 की तुलना Poco F4 से कर रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि कंपनी ने नए फोन में और क्या-क्या सुधार किए हैं।
1. डिजाइन
इस जनरेशन में डिजाइन एक बड़ा अपग्रेड है। Poco F5 का बैक पैनल ज्यादा कलरफुल है। इसमें कर्व्ड किनारे हैं और बिल्ड मटीरियल में भी अंतर है। Poco F5 पूरी तरह प्लास्टिक से बना है। Poco F4 ग्लास बैक के साथ आता है। इसमें IP53 रेटिंग मिलती है। F4 की तरह इसमें भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया है।
2. डिस्प्ले
Poco F5 में 6.67-इंच AMOLED (Poled) डिस्प्ले मिल रही है जो 1080p रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर Poco F4 में अधिक ब्राइट E4 AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया था जिसमें 1,300 निट्स के साथ 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
3. परफॉरमेंस
Poco F5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Poco F4 को स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया था।
4. कैमरा
Poco F5 का रियर कैमरा सेटअप Poco F4 के समान है। इसमें 64MP (OIS) मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। हालांकि, इनमें थोड़ा बहुत अंतर है। F5 4K@30fps के साथ आता है वहीं F4 में 4K@60fps मिलता है। F5 में 16-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा है जबकि F4 में 20-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर दिया है।
5. बैटरी
Poco F5 एक 5,000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। Poco F4 में 4,500mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
भारत में Poco F5 के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 है और 12GB/256GB मॉडल की कीमत Rs 33,999 रखी गई है। बात करें Poco F4 की तो इसका 6GB/128GB मॉडल Rs 27,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं 8GB/128GB और 12GB/256GB की कीमत क्रमश: Rs 29,999 और Rs 33,999 रखी गई थी।