Poco F4 बनाम Nothing Phone 1: स्पेक्स, कीमत और फीचर्स के बीच तुलना
Poco F4 में मिल रही है AMOLED डिस्प्ले
Nothing Phone 1 में 50 MP + 50 MP ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है
Poco F4 में 20MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है
Poco F4 और Nothing Phone 1 दोनों ही फोंस एक प्राइस रेंज में आने वाले फोंस हैं और बढ़िया फीचर्स ऑफर करते हैं। Nothing Phone 1 को पहली दफा 1 जुलाई 2022 को सेल में लाया गया था जबकि Nothing Phone 1 को 12 जुलाई 2022 को सेल में लाया गया था। इस समय Nothing Phone 1 के 8GB+256GB वेरिएंट को 24999 रुपये की कीमत में पेश किया जा रहा है। है। Poco F4 के 12GB+256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये है।
Poco F4 बनाम Nothing Phone 1: डिस्प्ले
Nothing Phone 1 की तुलना में Poco F4 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन ऑफर करता है। Nothing Phone 1 में OLED स्क्रीन मिलती है जबकि Poco F4 में सुपर AMOLED स्क्रीन मिलती है। दोनों फोंस 20:9 एसपेक्ट रेश्यो ऑफर करते हैं।
Poco F4 बनाम Nothing Phone 1: वेरिएंट
Poco F4 में 12GB रैम और Nothing Phone 1 में 8GB रैम मिलती है। दोनों ही फोंस 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ आते हैं। दोनों फोंस में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।
Poco F4 बनाम Nothing Phone 1: कैमरा और OS
Poco F4 में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है जबकि Nothing Phone 1 में 50 MP + 50 MP ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है। Poco F4 में 20MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है जो इसे खास बनाता है। दोनों ही फ ऑनस में एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।