Poco F4 5G की तुलना में realme 9 Pro+ और iQOO Neo 6 ऑफर करते हैं ये स्पेक्स

Updated on 04-Jul-2022
HIGHLIGHTS

Poco F4 5G को हाल ही में किया गया है लॉन्च

पोको, रियलमी और iQOO के तीनों फोंस ऑफर करते हैं बेहतरीन स्पेक्स

जानें कौन-सा फोन है बेस्ट

हाल ही में Poco F4 5G को भारत में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने डिवाइस को मिड-रेंज सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के तौर पर तैयार किया है। हालांकि, अगर आप पोको के अलावा भी कुछ ब्रांड देखना चाहते हैं तो बाजार में और भी विकल्प भी मौजूद हैं जिनमें से आज दो के बारे में हम बात कर रहे हैं। इस कंपेरिजन के आधार पर आप इन तीनों फोंस में से अपने लिए किसी एक का चुनाव कार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tecno का Spark 8P जल्द भारत में होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी

Poco F4 5G

Poco F4 में 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED पैनल है। इसके पंच होल में 20MP का सेल्फी स्नैपर है। बैक कैमरे आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इसमें 64MP लीडर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर हैं।

डिवाइस को अनलॉक करने के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट को फोन में रखा गया है, इतना ही नहीं इसमें आपको एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फोन में LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी भी शामिल है। यह ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की ये जानकारी

iQOO Neo 6

फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है। 

यह भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे

Relame 9 Pro+

Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Realme 9 Pro+ एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है।

प्रॉसेसर की बात करें तो Realme 9 Pro+ ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 5G (6 nm) द्वारा संचालित है। Realme 9 Pro+ के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ), दूसरा कैमरा 8MP f/2.4 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 44 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :