Poco C75 vs Moto G35: कौन है 10 हजार से कम में आपके लिए बेस्ट 5G फोन? देखें दोनों फोन की कंपेरिजन

Poco C75 vs Moto G35: कौन है 10 हजार से कम में आपके लिए बेस्ट 5G फोन? देखें दोनों फोन की कंपेरिजन
HIGHLIGHTS

कल ही भारत में लॉन्च हुआ है Poco C75 5G

फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू

इस फोन का मुकाबला Moto G35 5G से भी

Poco C75 5G को कल भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को सबसे सस्ते 5G फोन सेगमेंट में पेश किया है. Poco C75 5G एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है. इस फोन का मुकाबला इस प्राइस रेंज में आने वाले दूसरे 5G स्मार्टफोन के साथ होगा. थोड़ा प्राइस रेंज अलग होने के बावजूद इसका मुकाबला Moto G35 5G के साथ होगा.

Poco C75 5G की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि Moto G35 5G की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. ऐसे में 10 हजार रुपये से कम में आपके लिए कौन-सा 5G फोन बेस्ट रहेगा? आइए जानते हैं. आपको दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Poco C75 5G को कंपनी ने कल ही भारत में पेश किया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट दिया गया है. फोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. हालांकि, यूजर्स microSD कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Poco C75 5G के फीचर्स

इस फोन में Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

सिक्योरिटी के लिए Poco C75 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो इसे स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है. फोन में 5,160 mAh की बैटरी दी गई है. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है.

कैसा है Moto G35 5G?

अब बात करें हाल ही में लॉन्च हुए Moto G35 5G की तो फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. यानी पोको के फोन से 2 हजार रुपये ज्यादा. लेकिन क्या यह 2000 रुपये एक्स्ट्रा को जस्टिफाई कर पाता है?

Moto G35 में Unisoc T760 चिपसेट दिया गया है. इस फोन की स्कीन 6.72-इंच की FHD+ है. यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती बै जबकि पोको के फोन में 600 निट्स तक की ही पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके अलावा इसमें HDR10 का भी सपोर्ट दिया गया है.

Moto G35 5G में UNISOC T760 प्रोसेसर दिया गया है. रैम और मेमोरी बढ़ाने के मामले में यह पोको जैसा ही है. लेकिन मोटो के फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके बैक पर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. यह पोको के फोन से बेहतर है. सेल्फी के लिए भी इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. Moto G35 के 5G बैंड्स भी पोको से ज्यादा है.

कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर?

ऐसे में हमारी राय रहेगी कि आप 2000 रुपये ज्यादा खर्च करके Moto G35 5G के साथ जाएं. यह फोन कैमरा, 5G बैंड्स, सेल्फी कैमरा, इंटरनल मेमोरी के मामले में Poco C75 5G से काफी आगे है.

यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo