8 हजार के अंदर Poco C61 भारत में लॉन्च, खरीदने से पहले देख लें ये टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Updated on 26-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Poco C61 को दो रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन्स और तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

इस आर्टिकल में हम नए लॉन्च हुए Poco C61 के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में जानने वाले हैं।

ऐसा लगता है कि यह हैंडसेट Redmi A3 का रीब्रांडेड है।

Poco C61 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। ऐसा लगता है कि यह हैंडसेट Redmi A3 का रीब्रांडेड है जिसका अनावरण देश में फरवरी में हुआ था। नया C61 एक मीडियाटेक हीलिओ G36 चिपसेट, 8-मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा यूनिट और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसे दो रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन्स और तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। वर्तमान में यह ऑनलाइन लिस्टेड है और इस महीने के आखिर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Poco C61 Price, Availability

यह लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 6,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट के लिए 7,999 रुपए रखी गई है। इसी प्राइस रेंज में आने वाले कुछ अन्य स्मार्टफोन्स हैं जो इसे आमने-सामने की टक्कर देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जानने वाले हैं जिससे यह पता चले कि लगभग एक जैसी कीमत में कौन सबसे अच्छे स्पेक्स और फीचर्स ऑफर कर रहा है।

Poco C61 Top 5 Alternatives

Redmi A3

Redmi A3

रेडमी ए3 स्मार्टफोन 6.7-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्क्रीन में HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलिओ G36 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नॉच में 5MP सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन के बैक पर ड्यूल-रियर कैमरा है जिसमें 8MP AI मेन लेंस और एक सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इस डिवाइस में एक 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर काम करता है।

Poco C65

Poco C65

यह 5G फोन एंड्रॉइड 13 के साथ MIUI 14 पर चलता है और इसमें 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एक मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से पॉवर लेता है। इस मॉडल में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और एक 5MP सेल्फी शूटर शामिल है। इसके अलावा हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G04

Motorola Moto G04

मोटो का यह स्मार्टफोन वॉटर-रिपेलेंट बॉडी के साथ आता है। इसमें 6.5-इंच LCD पैनल मिलता है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए यह Unisoc T606 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस My UX पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 13C

Redmi 13C

रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह फोन हीलिओ G85 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है जो 12nm प्रोसेसर पर बना है। फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में आपको 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। फ्रन्ट और बैक दोनों कैमरे 30fps पर 1080p वीडियोज़ रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W तक USB-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में जहाँ तक सॉफ्टवेयर की बात है, तो यह डिवाइस MIUI 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।

Infinix Smart 8

Infinix Smart 8

इनफिनिक्स का यह हैंडसेट 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 720×1612 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। साथ ही यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ देखने का स्मूद अनुभव भी देती है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G26 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड LED रिंग फ्लैश के साथ 50MP मेन कैमरा और 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :