Poco C61 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 हजार के अंदर टॉप फीचर्स हैरान करने वाले
Poco ने आज भारत में अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने हुए Poco C61 के लॉन्च की घोषणा की है।
यह लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
आइए इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Poco ने आज भारत में अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने हुए Poco C61 के लॉन्च की घोषणा की है। यह उन यूजर्स के लिए बना है जो पॉवरफुल परफॉर्मेंस, अच्छे डिजाइन और डिस्प्ले के साथ एक बजट फोन तलाश रहे हैं। यह फोन एक 6.71-इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh बैटरी से लैस है। आइए इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Poco C61 Price, Availability
यह लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन्स; Mystical Green, Ethereal Blue और Diamond Dust Black में उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 6,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट के लिए 7,999 रुपए रखी गई है। ध्यान दें कि इन कीमतों में एक दिन के लिए 500 रुपए का कूपन सेल डे ऑफर शामिल है।
A sight to C and stunning to hold.
— POCO India (@IndiaPOCO) March 26, 2024
First sale on 28th March,12:00 PM on @flipkart
Know more👉https://t.co/Cp4vQmhggA#POCOC61 #BeyondStunning #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/XuMlK5LJU0
Poco C61 Top Features
डिस्प्ले
पोको का यह फोन एक 6.71-इंच LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है और इसमें आँखों के तनाव को कम करने के लिए DC डिमिंग का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसमें केवल 1.15mm के पतले साइड बेज़ेल के साथ 89.5% तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। इस फोन में 500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ देखने की स्पष्टता ऊंचे दर्जे की है।
डिजाइन
अब आते हैं डिजाइन पर, तो इस स्मार्टफोन में एक स्लीक ग्लास बैक देखा जा सकता है और बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके डाइमेंशन 168.4mm x 76.3mm x 8.3mm के हैं और आरामदायक पकड़ के लिए इसका वज़न 193 ग्राम है।
बैटरी
C61 को एक 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो पैकेज में साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में से एक USB टाइप-C पोर्ट है जो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर दोनों जरूरतों को पूरा करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीनों को इसका ड्यूल-कैमरा सेटअप पसंद आएगा जिसमें ऑटोफोकस, 1.12 μm पिक्सल, f/2.0 अपर्चर और AF के साथ 8MP रियर कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ एक 5MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। वहीं इसके कैमरा फीचर्स में AI पोर्ट्रेट मोड, फिल्म फ़िल्टर्स, टाइम्ड बर्स्ट और HDR क्षमताएं शामिल हैं।
परफॉर्मेंस
डिवाइस को पॉवर देने वाला एक मीडियाटेक जी36 प्रोसेसर है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है और कई सारे कामों के लिए स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इस हैंडसेट के स्टोरेज ऑप्शन्स लचीले हैं जिनमें 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएन्ट्स शामिल हैं लेकिन स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर
इसके अलावा यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 प्लेटफॉर्म पर चलता है जो अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर फंक्शनैलिटीज़ को सुनिश्चित करता है।
कनेक्टिविटी
इस फोन आपको ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी मिलने वाले हैं जो बिना बाधा वाले संपर्क के लिए कई सारे GSM और LTE बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। आखिर में ऑडियो फीचर्स में एक सिंगल स्पीकर और 3.5mm जैक शामिल है जो अनेक गुणों वाला ऑडियो अनुभव ऑफर करते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile